Atithi shikshak payment 2023 : Latest News | gfms salary

Join

नमस्कार दोस्तों यदि आप मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योकि अब लंबे समय से रुके पेमेंट के लिए आवंटन जारी कर दिया गया है. Atithi shikshak payment 2023 का यह आदेश लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 21 दिसम्बर को जारी किया गया है. जिसमे अतिथी शिक्षक की salary जो लंबे समय से रुकी हुई थी उसके लिए अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया गया है.

Read Also : GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को यह सूचना भेज दी गयी है. की वे 23 दिसम्बर तक तक सभी अतिथी शिक्षक का बकाया मानदेय जारी करें. आपको बता दे कि अतिथी शिक्षक का मानदेय gfms पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा.

MP अतिथि शिक्षक मानदेय 2022 23 विभागीय आदेश जारी –

मध्यप्रदेश में कुछ अतिथी शिक्षक का मानदेय लम्बे समय से नहीं हुआ था जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और उनके द्वारा कई बार शिकायत की गई. इसके कारण यह आदेश जारी करके सभी जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई की जल्दी इनकी समस्या का निराकरण करे.

यदि अआप चाहे तो इस आदेश को GFMS Portl पर चेक कर सकते है या हम आपको लिंक दे रहे है जिससे आप देख सकते है. मध्यप्रदेश में सभी सरकारी स्कूल में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षक को बहुत कम मानदेय मिलता है जिससे उनके सामने कई समस्या आती है.

ऑफिसियल आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
gfms salary ताजा समाचार MP: अतिथि शिक्षक मानदेय 2022 23
gfms salary ताजा समाचार MP: अतिथि शिक्षक मानदेय 2022 23 – कितनी सेलरी मिलती है –
वर्ग-19 हजार
वर्ग-27 हजार
वर्ग-35 हजार

अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति कैसे देखें?

  • आप अपने मानदेय की स्तिथि ऑनलाइन देख सकते है.
  • सबसे पहले आपको GFMS Official Website पर विजिट करना होगा.
  • अब आपको आपको होम पेज पर ऊपर मानदेय भुगतान का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना पोर्टल प् दर्ज मोबाइल नंबर डालना है और कांफोर्म करना है.
  • आपके सामने अपना पेमेंट स्टेटस ओपन हो जायेगा.

मध्यप्रदेश अतिथी शिक्षक आवेदक की

पंजीकृत आवेदक972644
PS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं3753
सत्यापित आवेदक515186
MS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं2866
HS/HSS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं4204
स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं20568
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-1 (2020-21)17881
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-2 (2020-21)22781
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-3 (2020-21)5295
कुल कार्यरत अतिथि शिक्षक (2020-21)45957

Leave a Comment