Hello दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर हमने यह ब्लॉग Education के लिए बनाया है जिस पर हम आपको खास करके Educational जानकारी देते रहते है यह ब्लॉग खास तोर पर हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के लिए बनाया गया है यहाँ हम स्टूडेंट की सभी एग्जाम से संबंधित जानकारी देते है साथ ही रिजल्ट से संबंधित जानकारी भी देते है यह पर हम mpbse main exam form, scholarship form, admit card etc. जानकारी अपडेट करते है जिससे बच्चो को सुविधा हो सके साथ ही हम जो एग्जाम क्वेश्चन पेपर होते है उनका कंपलीट सलूशन भी डालते है जिसे देख कर बच्चे अपनी तैयारी घर रह कर कर सके इस ब्लॉग के साथ साथ हमारा youtube चेनल भी है जिस पर विडियो अपलोड है जिसे आप देख सकते हो | दोस्तों अब हम अपने इस ब्लॉग कंटेंट्स के बारे में आपको डिटेल्स बताते है –
शिक्षा पोर्टल
एमपी राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए MP Shiksha Portal को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को शिक्षा से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जाती है जैसे – MP Shiksha Portal के माध्यम से सभी scholarship से सम्बंधित सभी जानकारी पात्रता उपलब्ध रहती है |
शिक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी स्टूडेंट को लाभ दिया जाता है |
- इस पोर्टल पर स्टूडेंट को मेप किया जाता है |
- इस पोर्टल से सभी बच्चों को एक साथ one क्लिक पर देखा जा सकता है |
- MP Shiksha Portal पर छात्र अपना स्टेटस ट्रैक कर सकते है |
- स्कालरशिप की गणना की जा सकती है |
MP Board: Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)-
MPBSE मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का संक्षिप्त नाम है और मध्य प्रदेश का मुख्य शिक्षा बोर्ड है, जो माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक संचालन के लिए जिम्मेदार है। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा को विनियमित करने के लिए एमपी बोर्ड की स्थापना मध्य प्रदेश मध्यम शिक्षा आयोग 1965 (1965 का 23) के अनुसार की गई थी। इस ब्लॉग पर हम MPBSE से सम्बंधित सभी जानकारी अपडेट करते रहते है |
विमर्श पोर्टल (RMSA) Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA)
यह योजना मार्च, 2009 में माध्यमिक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने और इसकी गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। योजना का कार्यान्वयन 2009-10 से शुरू हुआ। माध्यमिक विद्यालय प्रदान करके योजना के कार्यान्वयन के माध्यमिक चरण में 2005-06 में 52.26% से 75% की नामांकन दर प्राप्त करने की परिकल्पना की गई है। अन्य उद्देश्यों में माध्यमिक स्तर पर प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित मानदंडों के अनुरूप बनाना, लिंग, सामाजिक-आर्थिक और विकलांगता बाधाओं को दूर करना, 2017 तक माध्यमिक स्तर की शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुँच प्रदान करना, अर्थात 12 वीं के अंत तक पाँच वर्ष योजना और 2020 तक सार्वभौमिक अवधारण प्राप्त करना। RMSA द्वारा मोनिटरिंग की जाने वाली गतिविधी
(i) अतिरिक्त श्रेणी के कमरे
(ii) प्रयोगशालाएँ
(iii) पुस्तकालय
(iv) कला और शिल्प कक्ष
(v) शौचालय ब्लॉक
(vi) पीने के पानी के प्रावधान और
(vii) दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के लिए आवासीय छात्रावास। इस पोर्टल के माध्यम से समय समय पर शालाओ का अवलोकन ऑनलाइन पोर्टल से किया जाता है
- GFMS Portal : Atithi shikshak choice filling 2024
- GFMS Portal Last Date extended : क्या आवेदन करने की लास्ट डेट फिर से बढ़ने वाली है
- Navodaya Entrance Exam 2025 : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6th में प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- MP Tourism Quiz Previous Year Question Paper : मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज पूर्व वर्षों के क्विज प्रश्नपत्र Download Now
- MP Board Class 9th & 11 barshik pariksha time table 2024 | कक्षा 9 और 11 बार्षिक परीक्षा समय सारणी