हेल्लो फ्रेंड्स gfms portal पर पूर्व से कार्य करने वाले सभी अतिथि शिक्षक की जोइनिंग की लास्ट डेट बड़ा कर 24/08/24 कर दी गई लेकिन फिर भी बहुत से अतिथि शिक्षक की जोइनिंग नहीं हो पाई अब ऐसे में प्रश्न ये है क्या लास्ट डेट फिर से आगे बड सकती है क्योकि कई अतिथि शिक्षक ज्वाइन नहीं कर पाए है. तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिये हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है.
सबसे पहले लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा एक संदर्भित पत्र 4 जारी किया गया था जिसमे अतिथि शिक्षक की जोइनिंग 17 अगस्त तक पूर्ण करने की बात कही गई थी. लेकिन बाद में इस तिथि में संसोधन किया गया और 21 अगस्त कर दी गई लेकिन फिर भी कुछ अतिथि शिक्षक जोइंग नहीं कर पाए जिसके लिए एक बार फिर से तिथि को आगे बड़ा दिया गया और 24 अगस्त लास्ट डेट कर दी गई.
अब 24 अगस्त को की पूर्व से कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक को जोइनिंग देने की लास्ट डेट थी परन्तु अभी भी कुछ ज्वाइन नहीं कर सके तो सूत्रों की माने तो लास्ट डेट 30 अगस्त होने वाली है.
अतिथि शिक्षक आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है
अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू होकर 8 अगस्त 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पिछले अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति दी जाएगी और इसके उपरांत नए अतिथि शिक्षकों को मेरिट के आधार पर नई नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन कुछ कारण से ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और लास्ट डेट लगातार बढ़ रही सूत्रों की माने तो ये बढ़कर 30 अगस्त हो सकती है जिससे सभी पुराने अतिथि शिक्षक ज्वाइन कर सके. राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 70000 से अधिक पद खाली है जिससे सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी कारण सरकार प्रयास में है की जल्दी से इस प्रक्रिया को पूरा किया जाये.
MP Guest Teacher Vacancy लास्ट डेट 2024 : Overview
आर्टिकल नाम | MP Guest Teacher Vacancy 2024-25 |
भर्ती प्रारंभ तिथि | 1 अगस्त 2024 |
अंतिम तिथि | 30 अगस्त 2024 (संभावित) |
किसके लिए | मध्य प्रदेश के योग्य शिक्षक |
पात्रता | 20 से 62 वर्ष के योग्य शिक्षक |
एमपी अतिथि शिक्षक वेतन | ₹10000/- से ₹18000/- तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://gfms.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 7552583660 |