MP Board ardhbarshik pariksha viral paper 2023 क्या इस बर्ष पेपर वायरल होंगे new Order

Join

हेल्लो फ्रेंड्स जैसा कि आप जानते है माध्यमिक शिक्षा मंडल की अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2023 से किया जा रहा है. जिसकी तैयारी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा की जा रही DPI द्वारा सभी स्कूल को निर्देशित किया जा चूका है की MP Board ardhbarshik pariksha viral paper 2023 की गोपनीयता का ध्यान रखा जाये जिससे पेपर वायरल न हो.

Read Also : MP Board Half Yearly Time Table 2023 Changed

प्रिय छात्रों आपको बता दे की हर बर्ष पेपर वायरल हो जाते है. जिसका नुकसान कुछ छात्रों को भुगतना पड़ता है क्योकि छात्र केवल वायरल पेपर के पीछे भागने लगते है और अपने सब्जेक्ट की तैयारी नहीं करते है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए dpi द्वारा आदेश जारी किया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको कम्पलीट आदेश के साथ वायरल पेपर डाउनलोड लिंक भी देने वाले है.

MP BOARD MP Board ardhbarshik pariksha paper 2023

Board NameMP Board
Exam Session 2023
Exam Start 2 jan 2023
Mode Offline
Official Website http://mpbse.nic.in/
MP Board ardhbarshik pariksha viral paper 2023
MP Board ardhbarshik pariksha viral paper 2023

आदेश जारी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वितरण एवं गोपनीयता

उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों को प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति सील्ड लिफाफे अब दिनांक 23.12.2022 को वितरित किया जाना है। इस संबंध में निम्न निर्देश हैं :-

1. जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्यों द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों को प्रश्नपत्रों की विषयवार पृथक्-पृथक् एक-एक प्रति सील्ड लिफाफे में वितरित की जाए एवं प्रश्नपत्र के प्रत्येक पेज पर संबंधित विद्यालय का एम.पी. बोर्ड द्वारा जारी कोड का वॉटर मार्क अंकित किया जाए।

2. प्रश्न पत्र के लिफाफे पर संबंधित शाला का नाम, परीक्षा का दिनांक एवं प्रश्न पत्र का विषय अनिवार्यतः अंकित किया जाए।

3. संबंधित विद्यालय के प्राचार्य जिन्हें परीक्षा करानी है, वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों की छात्र संख्या के आधार पर प्रश्न पत्र को फोटोकॉपी कराने अथवा मुद्रित कराने के संबंध में वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही कर सकते हैं।

4. फोटोकॉपी अथवा मुद्रण हेतु लिफाफे यथा सम्भव एक दिवस पूर्व पहले ही परीक्षा प्रभारी तथा एक अन्य शिक्षक के हस्ताक्षर से ही खोले जाएं।

उपर्युक्त अनुसार सर्व संबंधितों को सूचित कर प्रश्नपत्र वितरण का पालन प्रतिवेदन राज्य को भेजना सुनिश्चित

आदेश पीडीएफ क्लिक हियर

क्या पेपर अर्द्धबार्षिक परीक्षा रियल पेपर वायरल होने

प्रिय छात्रों यदि आपके मन में भी ये सवाल है की क्या सच में पेपर वायरल होने तो आपको बता दे की इस बर्ष पेपर की गोपनीयता को लेकर सावधानी रखी गई है और स्कूल को निर्देशित भी किया जा चूका है. लेकिन फिर भी पेपर वायरल हो सकते है क्योकि परीक्षा के कुछ समय पहले पेपर सील्ड लिफापे से निकाल लिए जाते है. स्टूडेंट तक ये पेपर एग्जाम से कुछ समय पहले पहुच जाते है.

Faqs : अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 वायरल पेपर

Q. क्या इस बर्ष भी अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 पेपर वायरल होंगे

Ans. परीक्षा से कुछ समय पहले आपको पेपर मिल सकते है

Q. अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 रियल पेपर कहाँ से मिलेंगे.

Ans. आप YouTube या telegram ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment