यदि आप कक्षा 9th से 12th के विद्यार्थी है तो आपको स्कालरशिप के लिए शिक्षा पोर्टल पर ekyc करवाना जरुरी है. यदि किसी कारण से आप अपना ekyc नहीं करा पाए तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योकि अब Shiksha Portal Ekyc New Option ऐड कर दिया गया है जिसके द्वारा आप बिना आधार otp या biometric के भी अपना ekyc करवा सकते है. अब शिक्षा पोर्टल पर New आप्शन add किया गया है.
Read Also : Shiksha Portal : Scholarship के संबंध में New Order जारी
यदि आप ने अपना ekyc किसी ऑनलाइन शॉप या खुद अपने मोबाइल से नहीं किया तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि स्कूल के द्वारा अब आपका ekyc किया जा रहा है जिसमे आपको किसी भी डॉक्यूमेंट स्कूल में ले जाने की जरुरत नहीं है इस आर्टिकल में हम आपको Shiksha Portal Ekyc New Option के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
Ekyc बिना otp या biometric के कैसे करें
Shiksha Portal Ekyc New Option आ चूका है. यदि आप भी बिना otp के ekyc करना चाहते है. तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- अब आपको पोर्टल को लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप operator id या रेगुलर टीचर id का use कर सकते है.
- अब आपको शिक्षा पोर्टल मेन मेनू पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Student Profile Mgmt पर क्लिक करना है.
- अब आप ekyc वाले आप्शन पर क्लिक करें और अपना dise कोड तथा dropdown से क्लास सेलेक्ट करके Captcha भर कर फॉर्म सबमिट करे.
- इसके बाद आपके सामने स्टूडेंट लिस्ट ओपन हो जाएगी जितने आपकी स्कूल में मैप्ड है.
- आप ekyc करें पर क्लिक करके स्टूडेंट का समग्र id डाल कर ekyc कर सकते है.
क्या शिक्षा पोर्टल पर Ekyc करना जरुरी है
प्रिय छात्रों यदि आप मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप का लाभ लेना चाहते है तो आपको ekyc करना जरुरी है. क्योकि KYC का फुल फॉर्म होता है- Know Your Customer इसका मतलब अपने ग्राहक को पहचानो स्कूल ekyc के द्वारा आपकी डिटेल्स चेक की जाती है जिससे आपका पैसा सीधे आपके खाते में आ सके किसी और के खाते में न जाये जिससे आपको सुविधा होगी.
Ekyc करवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे
- समग्र id
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट ifsc कोड
- मूल निवासी पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र