GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर से New Atithi Shikshak Bharti शुरू

Join

हेल्लो फ्रेंड्स यदि आप मध्यप्रेश के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करना चाहते है आपके लिए अच्छी खबर है GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर से New Atithi Shikshak Bharti शुरू हो चुकी है. जिसके लिए आपको अपने स्कोर कार्ड के साथ स्कूल में रिक्त पद पर आवेदन करना होगा. स्कूल में प्राप्त आवेदन के आधार पर अधिकतम स्कोर कार्ड वाले आवेदक को atithi shikshak के रूप में आमंत्रित किया जायेगा.

आपको बता दे नियमित शिक्षको के स्थानान्तरण होने से प्रदेश भर के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद रिक्त हो गए है जबकि कुछ स्कूल में पद भर गए है ऐसी स्तिथि में शिक्षा विभाग सभी सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा देने के लिए एक बार फिर से अतिथि शिक्षक की भर्ती कर रहा है. आपको बता दे की accordingly DPI GFMS पोर्टल के माध्यम से Atithi Shikshak Bharti की जाती है.

Guest Teacher Bharti के संबंध में नया आदेश जारी

दोस्तों आपको बता दे की मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा ऑफिसियल आदेश संचालनालय के पत्र क्र / IT / अति. शि. / 2022-23/320 दिनांक 13.07.2022 जारी किया गया है basically इस में अतिथि शिक्षक भर्ती करने की प्रक्रिया बताई गई है जिसका बिषय  नियमित शिक्षकों के स्थानांतरण उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं रिक्त हुये पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रण करने के संबंध में है इस आर्टिकल में हम आपको GFMS Portal Atithi Shikshak भर्ती प्रकिया जैसे स्कीकोर कार्ड कैसे बनाये रिक्त पद की सूची कैसे देखे आदि सभी जानकारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

ज

GFMS Portal किस आधार पर की जाएगी Atithi shikshak bharti

विभागीय स्थानांतरण के फलस्वरूप नियमित शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात् रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण तथा पद स्थापना के फलस्वरूप आमंत्रित अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही करें :-

1. नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करना :- जिन विद्यालयों में रिक्त पद पर स्थानांतरण के पश्चात् नियमित शिक्षक की पदस्थापना हुई है। उस रिक्त पद के विरूद्ध आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।

2. यदि किसी विद्यालय में एक विषय के एक से अधिक अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित गया किया है, तथा एक पद पर नियमित शिक्षक की पदस्थापना हो चुकी हैं। इस स्थिति में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय before जॉइनिंग “The vacancies, if any, the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared.” माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्णय में आमंत्रण करने में मेरिट का उल्लेख किया गया है। अतः निर्णय के परिपालन में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों में से मेरिट के क्रम में उच्च स्कोर वाले अतिथि शिक्षकों को रखा जाए तथा कम स्कोर वाले अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त किया जाए।

विद्यालय में पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में atithi Shikshak Bharti kaise होगी

जिन विद्यालयों में पूर्व से पैनल उपलब्ध नही है, तथा सत्र के मध्य में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है, ऐसी स्थिति में संस्था प्रमुख ब्लॉक / जिले के पैनल से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर सकते हैं। ब्लॉक एवं जिले का ऑनलाईन पैनल संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर उपलब्ध है। दोस्तों यदि आप भी मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में अपनी सेवा अतिथि शिक्षक के रूप में देना चाहते है तो आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है जिसके साथ आप स्कूल में अपना आवेदन कर सके है.

आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment