MP RSK 5th – 8th Annual Exam Time Table – राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5 वी , 8 वी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल Download PDF

Join

हेल्लो फ्रेंड्स राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश के द्वारा कक्षा 5th और 8th का बार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. MP RSK 5th – 8th Annual Exam Time Table के अनुसार कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने वाली है.परीक्षा  का समय प्रातः 9:00 से 11:30 तक (कुल 2:30 घंटे) का रहने वाला है.

Class 5th Annual Exam Time Table 2023-24

क्रमांक दिनांक दिन बिषय
1. 06-03-2024 बुधवार प्रथम भाषा : हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) / अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) / उर्दू / मराठी
2. 07-03-2024 गुरुवार गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
3. 11-03-2024 सोमवार अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)
4. 12-03-2024 मंगलवार पर्यावरण अध्ययन
5. 13-03-2024 बुधवार  अतिरिक्त भाषा : हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी (उर्दू एवं मराठी माध्यम हेतु हिन्दी अनिवार्य)

Class 8th Annual Exam Time Table 2023-24

क्रमांक दिनांक दिन बिषय
1. 06-03-2024 बुधवार  प्रथम भाषा : हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) / अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) / उर्दू, मराठी (सहायक वाचन सहित)
2. 07-03-2024 गुरुवार गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
3. 11-03-2024 सोमवार द्वितीय भाषा : अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)
4. 12-03-2024 मंगलवार  विज्ञान
5. 13-03-2024 बुधवार  तृतीय भाषा : संस्कृत (SCERT) / संस्कृत (NCERT) / हिन्दी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती, चित्रकला (मूक बधिरों के लिए)
6. 14-03-2024 (गुरुवार) सामाजिक विज्ञान

 

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी.

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी तथा तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत / उस्दु / मराठी / पंजाबी / उड़िया / गुजराती भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा.

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार सम्पन्न होगी.

 

Leave a Comment