MP Board 12th Time Table 2024 (out): Download MPBSE Class 12 Time Table Direct pdf link

Join

MP Board 12th Time Table 2024 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने कक्षा 12 की होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.  एम पी बोर्ड 12वीं की परीक्षा  6 फरवरी, 2024 से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित कराई जाएगी। छात्र MP Board 12th Time Table 2024 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते है. MP Board 12th Time Table 2024 डेट शीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है  एमपीबीएसई ने MP Board Time Table 2024 class 12th science,MP Board Time Table 2024 Class 12th commerce और Arts एक साथ जारी किया। MP Board 12th Time Table 2024 एग्जाम डेट , दिन, विषय का नाम और संबंधित कोड, परीक्षा का समय और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए है.

Read Also – MP Board 10th – 12th MODEL QUESTION PAPERS 2023-24

MPBSE ने कक्षा 12 सिद्धांत परीक्षा तिथियों के साथ, कक्षा 12 प्रायोगिक परीक्षा डेट भी जारी कर दिया हैं। बोर्ड द्वारा जारी डेट के अनुसार, MPBOARD 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 5 से 20 मार्च, 2024 तक होगी। इस आर्टिकल में हम आपको MP Board 12th Time Table 2024 जिसमे कक्षा 12 विज्ञान समूह, कक्षा 12 कामर्स, कक्षा 12 आर्ट्स के टाइम टेबल जिसमे हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

प्रिय छात्रों आपके लिए एमपीबीएसई कक्षा 12 सैंपल पेपर 2024 भी जारी किया है जो आपकी एग्जाम की तैयारी के लिए बेहतर होंगे । छात्र ऑफिसियल  वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर सभी विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी एग्औजाम की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आपको सैम्रपल पेपर डाउनलोड करना चाहिए और इन्हें हल करना चाहिए। प्रिय छात्रों ये सैम्पल पेपर आपकी एग्जाम की तैयारी को बेहतर बनाते है आपको पूरा सिलेबस को अच्छे से तैयार करना चाहिए.

पिछले बर्ष, www.mpbse.nic.in पर बोर्ड ने  MP Board 12th Time Table 2023 जारी किया था। जिसके अनुसार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 2 मार्च से शुरू होकर  5 अप्रैल, 2023 तक समाप्त हो गई थी । एमपीबीएसई 12वीं टाइम टेबल 2023 के अनुसार बर्ष 2023 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया था.

MP-Board-12th-Time-Table-2024

How to download MP Board 12th Time Table 2024

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके MP Board 12th Time Table 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
  • अब ‘टाइम टेबल’ के लिंक पर क्लिक लीजिये जिससे आपके पास नया विंडो ओपन हो जायेगा.
  • MP Board 12th Time Table 2024 commerce, Science और Arts’ वाले लिंक को ढूंढें और उस क्लिक करें।
  • MP Board 12th Time Table 2024 कक्षा 12 सहित एक PDF फाइल ओपन हो जाएगी.
  • आप इसे पीडीएफ में सेव करें या इसका प्रिंटआउट लें
  • एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

MPBSE Time Table 2024 Class 12th and 10th

Exam Conducting Body Madhya Pradesh Board of Secondary Education(MPBSE)
Exam Name Madhya Pradesh Board Exams 2024 for classes 10th & 12th
Academic year 2023-24
MP Board Class 12 Exam Date 2024 6th February to 5th March 2024
MP Board Class 10 Exam Date 2024 5th to 28th February 2024
Official website https://mpbse.nic.in/

MP Board 12th Time Table 2024 Arts, Commerce and Science

एम पी बोर्ड कक्षा 12 टाइम टेबल के अनुसार सभी स्टूडेंट जिसमे नियमित और प्राइवेट दोनों शामिल है. एमपीबीएसई कक्षा 12 टाइम टेबल 2024 में सिद्धांत और व्यावहारिक परीक्षा तिथियां शामिल हैं।

MP Board 12th Time table 2024

Exam Date

Subject Name

6-Feb-2024

Hindi

8-Feb-2024

English

12-Feb-2024

Physics, Economics, Animal Hus. Milk Trade Poultry Farming and Fishery, Element of Science, History of Indian Art, First Question Paper of Vocational Course (VOC)

16-Feb-2024

Biology

17-Feb-2024

Informatics practices

20-Feb-2024

Sanskrit

21-Feb-2024

Chemistry, History, Business Studies, Elements of Science and Maths useful for agriculture, Drawing and Painting, Home Management, Nutrition, and Textile

27-Feb-2024

Mathematics

28-Feb-2024

Physical education, NSFQ

29-Feb-2024

Political Science

3-Mar-2024

Geography, Crop. Production and Horticulture, Still Life & Design, Anatomy Physiology and Health

5-Mar-2024

Urdu / Marathi

 

MP Board 12th Time Table 2024 – Practical Exams

mp board ने theory exam Date के साथ-साथ Practical Exam Time table भी जारी कर दिया । आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी प्घोरैक्षिटिकल एग्तजाम टाइम टेबल देख सकते है.  एमपी बोर्ड  तारीखों के अनुसार, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 5 मार्च से 20 मार्च 2024 तक होगी। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित की जाती है आपको प्रैक्टिकल परीक्षा की अपडेट जानने के लिए स्कूल से संपर्क करते रहना चाहिए साथ ही बोर्ड की साईट को चेक करना चाहिए.

MP Board Time Table 2024 Class 12th-परीक्षा का समय 

एम पी बोर्ड कक्षा 12th का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और जल्द ही आपको एडमिट कार्ड दिया जायेगा जिसमे आपको एग्जाम का समय और दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से दिया रहेगा. आपकी परीक्षा का समय –

  • सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी. लेकिन आपको एग्मेंजाम सेण्टरपर  सुबह 7:30 बजे पहुंचना होगा और 7:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 7:50 बजे वितरित की जाएंगी और प्रश्न पत्र वितरण सुबह 7:55 बजे शुरू किया जाएगा। छात्रों को सुबह 8 बजे लिखना शुरू करने की अनुमति है।
FAQs- MP Board 12th Time Table 2024
1. MP Board 12th Time Table 2024 कब जारी होगा.
उत्तर - एम पी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 2024 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment