Ekyc-Students (of class 9 to 12)using Shiksha Portal 2022

Join

Ekyc-Students (of class 9 to 12)using Shiksha Portal 2022 हेल्लो स्टूडेंट यदि आप कक्षा 9 से 12 तक किसी भी कक्षा में पढ़ते है तो शिक्षा पोर्टल पर आपको ekyc करना अनिवार्य है.

क्योकि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है. कि समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 से कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC अनिवार्य है. इस योजना अंतर्गत समस्त छात्रवृत्तियों का भुगतान विद्यार्थियों के आधार लिंक्ड बैंक एकाउन्ट मे ही किया जाएगा।

कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के e-KYC किये जाने की सुविधा शिक्षा पोर्टल पर प्रारंभ कर दी गई है। इस आर्टिकल में हम Ekyc-का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है.

shiksha portal पर ekyc कैसे करें जाने सबसे आसन तरीका

प्रिय छात्रों यदि आप भी अपना ekyc करना चाहते है तो आपके पास दो विकल्प मौजूद है – e-KYC सबंधित विद्यार्थियों द्वारा स्वंय कराया जाएगा, जो की OTP अथवा बायोमेट्रिक्स द्वारा किया जा सकता है।विद्यार्थियों द्वारा e-KYC कराए जाने के उपरान्त सबंधित स्कूल के प्राचार्य/शिक्षक द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के समय यह सनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी के समग्र आई डी एवं आधार में दर्ज जानकारी में समानता हो।समग्र आई.डी एवं आधार में दर्ज जानकारी की स्पेलिंग में त्रुटि को स्वीकार किया जा सकता है किन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि समग्र आई.डी एवं आधार एक ही विद्यार्थी का हो। ekyc का पूरा नाम Know Your Coustomer होता है शिक्षा विभाग भी अपने स्टूडेंट को वेरीफाई करना चाहते है.

eKYC of Students (of class 9 to 12)using Shiksha Portal प्रोसेस

  1. सबसे पहले आप शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कीजिए जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
  2. अब आपके ekyc वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  3. अब आपके पास नई विंडो ओपन हो जाएगी जिस पर आपसे अपना मोबाइल नंबर पूछा जायेगा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है.
  4. आपको मोबाइल नंबर की पुष्टि दोवारा से करना है और captcha भर कर सबमिट बटन प्रेस करना है.
  5. आपके मोबाइल पर otp भेजा जायेगा जिसे आपको दर्ज करके सबमिट करना है.
  6. अब आपको 9 अंको की समग्र id दर्ज करके captcha भर कर विद्यार्थी की जानकारी देखे पर क्लिक करना है.
  7. समग्र के अनुसार आपकी जानकारी देखी जा सकती है आपको ekyc करें पर क्लिक करना है.
  8. आधार सत्यापित का नया पेज आपके सामने ओपन होगा आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके आधार नंबर भरना है और पुष्टि करना है.
  9. अब आपको बायो मैट्रिक्स या otp में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना है.
  10. यदि आप मोबाइल otp सलेक्ट करते है तो आपके मोबाइल पर otp भेज दिया जायेगा जिसे आपको दर्ज करना है.
  11. इस प्रकार आपका ekyc कम्पलीट हो जायेगा.

FAQs – eKYC कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का आधार E-Kyc कैसे करे?

Q. क्या ekyc करना सभी के लिए अनिवार्य है.

Ans. हाँ, यदि आप कक्षा 9 से 12 तक किसी भी क्लास में पढ़ते है तो आपको ekyc करना अनिवार्य है.

Q. ekyc कहाँ से कर सकते है.

Ans. यदि आप अपना ekyc करना चाहते है तो आप स्कूल से ऑनलाइन वाली शॉप से या कुछ अपने मोबाइल से कर सकते है.

Q. otp नहीं आ रहा है क्या करें

Ans. यदि आपके नंबर पर otp नहीं आ रहा है तो आप कुछ समय बाद प्रयास करे.

2 thoughts on “Ekyc-Students (of class 9 to 12)using Shiksha Portal 2022”

  1. Greetings! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask.
    Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog article or vice-versa?
    My website goes over a lot of the same subjects as yours and I think we could greatly benefit from each
    other. If you’re interested feel free to shoot me an email.
    I look forward to hearing from you! Wonderful blog
    by the way!

    Reply

Leave a Comment