शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद Atithi Shikshak की सेवा समाप्त New Guidline 2022 जारी

Join

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शासन के नियमित शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद Atithi Shikshak की सेवा समाप्त New Guidline 2022 जारी कर दी गई है. लोक शिक्षण संचनालय यदि DPI द्वारा आदेश जारी कर दिया गया जिसमे विस्तार से बताया सभी जानकारी दी गई है.

यदि आप मध्यप्रेश के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करना चाहते है आपके लिए अच्छी खबर है GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर से जहाँ Atithi Shikshak Bharti शुरू हो चुकी है.वही शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद Atithi Shikshak की सेवा समाप्त New Guidline 2022 जारी कर दी गई है यदि आप भी अपनी सेवा सरकारी स्कूल के बच्चो को पढ़ने में देना चाहते है तो देर किस बात की आज अपना रजिस्ट्रेशन करें और स्कोर कार्ड के साथ स्कूल में डॉक्यूमेंट जमा करें.

Read Also : MP Guest Teacher New Registration 2022

शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति एवं सेवा समाप्ति की गाइडलाइन

लोक शिक्षण संचालनालय यानि DPI मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र क्रमांक 610 दिनांक 17 नवंबर 2022 के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाना है तथा उनकी नवीन पदस्थापना के फलस्वरुप वहां पहले से काम कर रहे अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है।

1. नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करना: जिन विद्यालयों में रिक्त पद पर स्थानांतरण के पश्चात् नियमित शिक्षक की पदस्थापना हुई है। उस रिक्त पद के विरूद्ध आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।

2. यदि किसी विद्यालय में एक विषय के एक से अधिक अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित गया किया है तथा एक पद पर नियमित शिक्षक की पदस्थापना चुकी है। इस स्थिति में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय “The Vacancies, if any, the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared.” माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्णय में आमंत्रण करने में मेरिट का उल्लेख किया गया है। अतः निर्णय के परिपालन में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों में से मेरिट के क्रम में उच्च स्कोर वाले अतिथि शिक्षकों को रखा जाए तथा कम स्कोर वाले अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त किया जाए। 

नई अतिथि शिक्षक भर्ती ऐसे होगी

3. स्थानान्तरण के उपरांत रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण :- जिन विद्यालयों में स्थानांतरण के पश्चात् पद रिक्त हुये है ऐसे विद्यालयों में संचालनालय के पत्र दिनांक 13.07.2022 के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाये।

14. विद्यालय में पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जिन विद्यालयों में पूर्व से पैनल उपलब्ध नहीं है, तथा सत्र के मध्य में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में संस्था प्रमुख ब्लॉक / जिले के पैनल से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर सकते हैं। ब्लॉक एवं जिले का ऑनलाईन पैनल संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर उपलब्ध है।

Documents Required For GFMS Portal 2022-23

  • Passport size photographs.
  • Identity proof Aadhar card, PAN Card, etc.
  • Mobile Number.
  • Email ID.
  • Residential Proof.
  • Bank Statement.
  • Domicile Certificate.
  • Graduation Certificate.
  • 10th Marksheet.
  • 12th Marksheet.
  • Other Qualification.
ऑफिसियल आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE

Leave a Comment