नमस्कार दोस्तों यदि आप कक्षा 9th से 12th के स्टूडेंट है तो आपको मिलने वाली स्कालरशिप शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की जाती है जिसके लिए आपको अपनी डिटेल्स जैसे समग्र आई डी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आदि सभी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना होता है. जिसकी प्रक्रिया स्कूल के द्वारा की जाती है .
इस बर्ष कक्षा 9th से 12th तक मिलने वाली स्कालरशिप को लेकर ekyc की प्रकिया की जा रही है. जिसके लिए आपको स्कूल में, अपने मोबाइल से खुद या किसी ऑनलाइन सेण्टर से ekyc करवाना होता है. ekyc कम्पलीट होने के बाद स्कूल के द्वारा आपको वेरीफाई किया जाता है और आपकी प्रोफाइल अपडेट कर दी जाती है जिसके बाद आपके अकाउंट में स्कालरशिप का पैसा भेज दिया जाता है.
नया आदेश के बारे में जाने विस्तार से
समेकित छात्रवृत्ति योजना सत्र 2022-23 अंतर्गत शासकीय / अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत शत प्रतिशत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करने विषयक संचालनालय के संदर्भित पत्रों का अवलोकन करें जिसके माध्यम से शासकीय / अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत् विद्यार्थयों के e-kyc किया जाकर छात्रवृत्ति के स्वीकृति के निर्देश जारी किए गए थे।
Read Also : Ekyc-Students (of class 9 to 12)using Shiksha Portal 2022
Ekyc की प्रक्रिया पूर्ण करने के बिषय में आदेश जारी
जैसा कि आपको विदित है कि वर्ष 2022-23 से कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC अनिवार्य है एवं योजना अंतर्गत समस्त छात्रवृत्तियों का भुगतान विद्यार्थियों के आधार लिंक्ड / सीड बैंक खाते में ही किया जाएगा।
कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत् विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण की जाना था। संचालनालय द्वारा समय समय पर जारी पत्रों, बैठकों एवं विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी उक्त कार्य अबिलंब पूर्ण किए जाने हेतु निरंतर निर्देशित किया गया परन्तु अद्यतन कार्य प्रगति नगण्य है। जिलेवार जानकारी परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।
इस तरह प्रकिया पूर्ण की जायेगी
1. शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों का आधार e-KYC OTP के साथ ही बायोमेट्रिक से किए जाने के सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है जिसका यूजर मैन्यूअल समस्त संभागीय संयुक्त संचालक / समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है।
2. बी. आर. सी कार्यालयों में E-kyc हेतु बायोमेट्रिक मशीने उपलब्ध है उनका उपयोग समीपस्थ शालाओं के विद्यार्थियों हेतु किया जा सकता है साथ ही जिन शालाओं में कम्प्यूटर, इंटरनेट उपलब्ध है उन शालाओं में बायोमेट्रिक डिवाइस कय कर e-kyc का कार्य शालावार केम्प आयोजित कर कार्य पूर्ण कराया जाए। डिवाइस की जानकारी user manual में उपलब्ध है।
3. विद्यार्थियों के e-kyc किए जाने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक / सीड हो अन्यथा विद्यार्थियों के e-kyc होने के उपरान्त भी छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नही होगा ।
अतः कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का e-kyc किया जाकर छात्रवृत्ति स्वीकृति दिनांक 05.01.23 तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
निर्धारित समय सीमा के उपरान्त शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों के e-kyc एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की सुविधा बंद हो जाएगी एवं पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति स्वीकृत नही होने पर सबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारण किया जाकर कार्यवाही की जाएगी। अतः समय सीमा में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
Official Order | Click Here |