NMMS Admit Card – NMMS Scholarship Exam 2021 : Exam on 26 September Download Admit Card

 NMMS Admit Card 2021 

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2021-NMMSS परीक्षा सत्र 2020-21 की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा रविवार 26 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल के आदेश क्रमांक/ 2124  / प.स. / 2021 भोपाल दिनांक 07/09/2021 को आदेश जारी किया गया है. यह परीक्षा 2 शिफ्ट्स में आयोजित होगी। प्रथम शिफ्ट समय प्रातः 10:45 से 12:30 बजे तक रहेगा तथा दूसरी परीक्षा दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए है जो दोपहर 12:30 से 2:15 बजे तक आयोजित होगी।
Admit Card में दर्ज जानकारी – 
Name of Student
roll number
date of birth
parent’s name
test date
exam time
name of exam center
Join

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS) योजना 2020-21
 
NMMSS  परीक्षा सत्र 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2021 को शुरू कर दी गई थी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2021 को निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना  संक्रमण की स्थिति से बहुत कम स्टूडेंट  ने रजिस्ट्रेशन कराया।इस कारण राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना की तिथि बढ़ा दी गयी थी । जिसे वे छात्र भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सके जो नहीं करा पाए। कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत पात्र छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र भरवाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
NMMS परीक्षा पैटर्न 2021-2022-   NMMSS Exam मानसिक योग्यता परिक्षण (MAT) और शैक्षिक योग्यता परिक्षण (SAT) पर आधारित होती है इस प्रकार परीक्षा में कुल 2 भाग होते है जो 90 – 90 नंबर के होते है और छात्रों को 90- 90 मिनट का टाइम भी दिया जाता है परीक्षा OMR शीट पर based होती है कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। MPNMMSS-  की लिखित परीक्षा होने के कुछ समय बादआंसर जारी कर दिया जाती है। आंसर के बाद छात्र अनुमान लगा सकते है एग्जाम में कितना स्कोर करने वाले है. Ans जानने के लिए हमे mponline की वेबसाइट विजिट करना होता है. 
 
NMMS Scholarship Amount – राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12000/- रूपये चयनित विद्यार्थी को दी जाती है जो की क्लास 9 से 12 तक के होते है. NMMS Scholarship हेतु कक्षा 9 वी एवं 11 वी में कम से कम 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10 वी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है.यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 8 वी में के विद्यार्थियों के लिए है.
Eligibility for NMMS Exam (एनएमएमएस के लिए पात्रता) मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित Schoolमें वर्ष 2020-21 में कक्षा 8 वी में Regular  अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही पात्र है जिन्होंने कक्षा 7 वी में कम से कम “C” ग्रेड प्राप्त किया है और अनूअल इनकम एक लाख पचास हजार से कम है. 
Syllabus and Exams – प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 वी एवं कक्षा 8 वी की परीक्षा के समान होगा. इस परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है,  चयन परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे जो इस प्रकार है –

मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – प्रश्नों की संख्या 90 रहेगी तथा समय 90 मिनट निर्धारित है. (कुल अंक – 90) मानसिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण,श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियाँ, कोड विकोडन, खण्ड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होंगे.
शैक्षिक योग्यता परिक्षण (SAT) – प्रश्नों की संख्या 90 रहेगी तथा समय 90 मिनट निर्धारित है. (कुल अंक – 90) शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान, 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा 20 प्रश्न गणित विषय के होंगे.

NMMS Admit Card डाउनलोड लिंक 

Leave a Comment