scholarships : सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप(National Scholarship Portal) 2021-Application Form and last date

Scholarship:सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप Application Start 

    
Join

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल के माध्यम से College and university केविद्यार्थियों को दी की जाने वाली, central sector scheme of scholarship for College and university स्टुडेण्ट की नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 18.08.2021 से प्रारंभ हो गई है।

(What is Central Sector Scholarship)सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप क्या है –

Central Sector Scheme of Scholarship: MP Board की हायर सेकेंडरी परीक्षा 2021 में टॉप 20 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नवीन स्कॉलरशिप दी जाती है . न्यू Scholarship के लिए 2017 से 2020 तक के चयनित छात्र-छात्राओं को renew के लिए national scholarship portal पर आवेदन करना होगा.
जो सत्र 2021-22 में Regular रूप से किसी Govt.अथवा Privet मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में UG Courses हेतु अध्ययनरत है। MP Board मध्यप्रदेश के हायर सेकेण्डरी परीक्षा के Top 20 Percentile विद्यार्थियों की list में से सेन्ट्रल Central Sector Scholarship के लिये onlineआवेदन करने वाले विद्यार्थियों के आवेदनों का संस्था स्तर एवं राज्य स्तर पर verification पूर्ण हो जाने के बाद कुल verified आवेदनों में से मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा scholarship प्रदान करने हेतु merit list तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट में लिये गये विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अत: यह आवश्यक नहीं है कि Top 20 Percentile अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो .

How to Apply for Central Sector Scholarship – सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए http://www.scholarships.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर आवेदन उपलब्ध है।छात्रवृत्ति हेतु हितग्राही विद्यार्थी का आधार नम्बर होना आवश्यक है एवं विद्यार्थी को अपने स्वयं के नाम का बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलकर उसे आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य किया गया है। 

विद्यार्थी National Scholarship Portal पर Scholarship हेतु Online आवेदन स्वयं करेंगे एवं आवेदन भरने के पश्चात पावती हेतु Print निकालकर अपने पास रखें एवं hardcopy अपने अध्ययनरत संस्थान में जमा कर संस्था से अनिवार्य रूप से सत्यापित करावें।





Leave a Comment