सुपर 100 योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2021-22
दोस्तों जैसा हम जानते है सुपर-100 योजना के अंतर्गत इस वर्ष शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट जिन्होंने कक्षा 10 में सर्वश्रेठ अंक प्राप्त किये वो इस योजना के लिए पात्र है. इस वर्ष Covid -19 के संक्रमण के खतरे के कारण विद्यालयों के बंद रहने तथा High school परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में विलम्ब केकारण Super -100 योजना के लिए वर्ष 2021 में चयन परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। Super – 100 Yojana वर्ष 2021 हेतु आवेदन,चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में DPI द्वारा निर्देश जारी किए गए है.
सुपर – 100 योजना क्या है – दोस्तों हम आपको डिटेल्स बता रहे है।
इस योजना के अंतर्गत Govt. school में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जिन्होंने MPBOARD द्वारा कक्षा 10th कि परीक्षा अच्छे अंको से पास की है उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें कक्षा 11 वी एवं 12 वी में अध्ययन के साथ साथ देश के best व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों यथा Engineering / Medical / CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की Coaching देकर तैयारी करवाना है. इस योजना में इन्हे Govt. सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल या मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर में प्रवेश देकर कक्षा 11 वी एवं 12 वी में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास की सुविधा दी जाएगी. इस योजना में मैथ्स,बायो और कॉमर्स के लिए अलग-अलग कोचिंग सुविधा दी जाती है.
गणित विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा JEE_Mains.
जीव विज्ञान विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा NEET.
वाणिज्य विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को चार्टड अकांउटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा CA Foundation की निःशुल्क कोचिंग देश/प्रदेश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से दिलवाई जाएगी।
आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन हेतु पात्रता
- शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल परीक्षा, प्रदेश 2021 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है. ये सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु पात्र रहेंगे।
- सुपर-100 योजना वर्ष 2021 में चयन हेतु कुल 356 सीटें होंगी।
- गणित संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन गणित संकाय में छात्रावासी के रूप होगा और इन्हे इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा, जे.ई.ई की तैयारी हेतु नि शुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिलाई जाएगी।
- जीव विज्ञान संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन जीव विज्ञान संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रदेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हे मेडीकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा, नीट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंगसंस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।
- वाणिज्य संकाय हेतु आवेदन करने वाले ऐसे शासकीय विद्यालयों के 102 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होंने 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हुए. का चयन वाणिज्य संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रदेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हे चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा सी.ए.फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।
सुपर – 100 योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध sheet
MP Super 100 Yojana वर्ष 2021आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए हम स्कूल से संपर्क कर सकते है विमर्श पोर्टल पर आवेदन उपलब्ध है जिसे प्राचार्य id से किया जा सकता है.
आवेदन में हमे
- हाई स्कूल परीक्षा का रोल नंबर
- विद्यार्थी का नाम
- विद्यार्थी का मोबाइल नंबर
- हाई स्कूल परीक्षा – विद्यालयों की सूची का सरल क्रमांक
- पिता का नाम
- माता का नाम
- ईमेल एड्रेस
- घर (निवास) का पता लिखें
- घर (निवास) का जिला
- घर (निवास) का विकासखंड
आदि डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी।