rsk.mponline.gov.in – Admission Start for B.Ed and M.Ed course in government colleges 2021- 22

Registrations begin for B.Ed and M.Ed courses in Govt. colleges on rsk.mponline.gov.in

नमस्कार दोस्तों सरकारी कॉलेजों के लिए  rsk.mponline.gov.in पर बी.एड  एम. एड पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। दोस्तों यदि आप बहुत कम फीस पर बीएड या एमएड करना चाहते हो तो अपना ऑनलाइन  rsk (राज्य शिक्षा केंद्र) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. एक ऑफिसियल नोटिस  के अनुसार, राज्य के सरकारी कॉलेजों में इन बैचलर ऑफ एजुकेशन, बीएड या एमएड पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। यह प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी। इच्छुक छात्र एमपी प्रवेश 2021 के लिए rsk.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
एमपी एडमिशन 2021 पर आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस साल से प्राइवेट छात्र भी इन बीएड या एमएड कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। सरकारी कॉलेजों में बीएड या एमएड पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों को इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए एक एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी। 

राज्य शिक्षा केंद्र – बीएड ,एम एड पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 – 
B.Ed. And M.ED Counselling – 
    1. Registration Form (Portal charge Rs. 50 /-)     16 Aug 2021
    2. Choice Filling (Portal charge Rs. 100 /-) 16 Aug 2021
    3. Pay Unpaid Registration                              16 Aug 2021
    4. Reprint Receipt Registration Form              16 Aug 2021

प्रवेश हेतु पात्रता – विभागीय अभ्यर्थियों हेतु –

इन महाविद्यालयों में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत् सभी संवर्ग के शिक्षक/व्याख्याता पात्र होगें।

2.जिलेवार आवंटित स्थान रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत अन्य जिले के पात्र अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जा सकेगा। विभागीय अभ्यर्थियों की उपलब्धता न होने पर गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। प्रत्येक स्थिति में महाविद्यालय में उपलब्ध सभी स्थानों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। 

3. विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होना चाहिए। 


गैर-विभागीय अभ्यर्थियों हेतु – 


1. शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बी.एड. प्रवेश हेतु म.प्र. के मूलनिवासी अभ्यर्थी ही पात्र

होगें। 

2. गैर-विभागीय अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्वतंत्र रहेगें।

इस हेतु प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी को महाविद्यालयों का चयन कर प्राथमिकता निर्धारित

करना होगी। 

3. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर बी.एड. (विज्ञान) में प्रवेश हेतु केवल विज्ञान

स्नातक अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता – 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) में 55 प्रतिशत अंको के साथ या अन्य. समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक बी.एड. प्रवेश हेतु पात्र होंगे। अनुसूचित जाति/ जनजाति /ओ.बी.सी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी। विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड, पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम होना चाहिए।

पंजीयन– विभागीय एवं गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in/ पर

ऑनलाईन पंजीयन करना होगा। विभागीय अभ्यर्थियों को पंजीयन प्रपत्र में पदनाम, कार्यरत संस्था एवं जिला की जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगी। पंजीयन हेतु एम. पी.ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।

संस्थाओं / रिक्त सूची

  1. INSTITUTE OF ADVANCED STUDY IN EDUCATION (I.A.S.E.), JABALPUR,, MADHYA PRADESH
  2. INSTITUTE OF ADVANCED STUDY IN EDUCATION (I.A.S.E.), BHOPAL, MADHYA PRADESH
  3. GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, REWA, MADHYA PRADESH
  4. GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, DEWAS MADHYA PRADESH
  5. GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, CHHATARPUR, MADHYA PRADESH
  6. GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, KHANDWA MADHYA PRADESH
  7. GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, GWALIOR MADHYA PRADESH
  8. STATE INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION, JABALPUR, MADHYA
  9. PRADESHGOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, UJJAIN MADHYA PRADESH

M.ed and Registration & Counselling Process एम.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2021-22

दोस्तों यदि आप M. ed करना चाहते हो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 25 Aug 2021 से शुरू हो चुके है  रजिस्ट्रेशन करने के लिए rsk mponline  पर जा सकते है. 


एम.एड .पाठ्यक्रम सत्र
डी.एल.एड.Registration 2021 

पाठ्यक्रम 2021-22 सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए –  पीडीएफ (नियमपुस्तिका) 

पाठ्यक्रम 2021-22 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए – पीडीएफ (नियमपुस्तिका)


राज्य शिक्षा केंद्र – Bed Choice Filling kaise kare | RSK Bed MPonline


 

राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 | RSK B.ed admission | Rsk mponline


 


शासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 हेतु एम एड में प्रवेश प्रक्रिया | rsk mponline M. Ed



 












Leave a Comment