MP Board Result 2022 : अब पूर्व परीक्षा परिणाम के आधार पर बन सकता है रिजल्ट

 MP board Result 2022 : किस तरह बन सकता है 2022 का रिजल्ट जाने 

नमस्कार दोस्तों बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 को लेकर सतर्क हो चूका है क्योकि दोस्तों हमने देखा था पिछले बर्ष जब covid की दूसरी लहर आई थी तब कोरोना वायरस के तेजी से फैलाते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड द्वारा एग्जाम केंसल कर दिए गये और जनरल प्रमोसन देने का निर्णय ले लिया गया किन्तु बोर्ड के पास कोई तैयारी नहीं थी ऐसे में रिजल्ट घोषित करना काफी मुस्किल था क्योकि बोर्ड के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं था जिसके आधार पर रिजल्ट बनाया जा सके बोर्ड के द्वारा स्टूडेंट के एग्जाम के मार्क्स पोर्टल पर अपलोड करने में काफी समस्या सामने आई क्योकि समय कम था और ओपन बुक एग्जाम कराये गए थे जिसका रिकॉर्ड स्कूल के पास नहीं था. बोर्ड के द्वारा एक फार्मूला तैयार किया गया जिसमे विगत तीन बर्षो के आधार पर रिजल्ट बनाया गया.
Join

आदेश जारी त्रै-मासिक परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्‍टी करने के संबंध में

बोर्ड के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्‍ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के त्रै-मासिक परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्‍टी करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है जिसमे स्कूल लॉग इन कर स्टूडेंट के अर्धवार्षिक और त्रै-मासिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन  प्रविष्ट करना होगा आदेश में कहा गया शैक्षणिक सत्र 2021-22 की त्रै-मासिक, छ:माही, प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टी करने हेतु मण्डल द्वारा संदर्भित पत्र जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाईन प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत निर्देश, व्यवस्थायें एवं तिथियाँ पृथक से जारी करने का उल्लेख किया गया है।
उपरोक्त के अनुक्रम में मण्डल द्वारा समस्त मान्यता/संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं को उनके एम. पी. ऑनलाइन के लॉगिन में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के त्रै-मासिक परीक्षा के ऑनलाइन अंको की प्रविष्टि करने की सुविधा दिनांक 20.12.2021 से 15.01.2022 तक उपलब्ध होगी।
कक्षा 11वीं के अंकों की प्रविष्टि हेतु आपकी शाला में विगत वर्ष अध्ययनरत छात्रों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इस सूची में शाला को छोड़कर गए छात्रों को पृथक करे एवं नवीन प्रवेशित छात्रों को नामांकन क्रमांक से सूची में जोड़े। तत्पश्चात प्रत्येक छात्र के विषयों का चयन करे, उक्त कार्यवाही होने के पश्चात छात्रवार अंकों की प्रविष्टि करे।
अतः निर्धारित तिथि में संस्था प्रवेशित समस्त छात्रों के त्रै-मासिक परीक्षाओं के अंकों ऑनलाईन अंक प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।
इस तरह तैयार हो सकता है रिजल्ट – MP Board द्वारा छात्रों की पूर्व के अंक जिसमे त्रै-मासिक, छ:माही, प्री-बोर्ड के परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे जिसके आधार पर बोर्ड 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर सकता है. 

Marks Entry सत्र 2021-22 त्रैमासिक परीक्षा अंक प्रविष्टि-

Leave a Comment