mp bhoj open university – Admission Open Bed & ded distance education 2022

 Distance Education Bed & ded Admission open 2022 

Join

नमस्कार दोस्तों यदि आप घर बैठे बहुत काम फीस पर कोई भी प्रोफेशनल कोर्स जैसे बी.एड,Ded ,UG OLD (BA/BSC/BCOM) या PG कोर्स करना चाहते है तो ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके है इस पोस्ट में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले आपको एडमिशन कैसे लेना है कोर्स फी कितनी है और ऑनलाइन एडमिशन की लास्ट डेट  है  दोस्तों आप को बता दे की आप कही जॉब्स करते है या आपके पास समय नहीं है की रोज कॉलेज जा सके तो आपके पास बेस्ट ऑप्शन है mp bhoj open university दोस्तों आप यहाँ से घर बैठे सामान्य शिक्षा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से Bed & ded और भी जो कोर्सेज आप करना चाहते है घर बैठे कर सकते है दोस्तों आपको यूनिवर्सिटी के बारे में हम बता दे. 
MP bhoj open university – दोस्तों आपको बता दे की मध्यप्रदेश विधानसभा एक्ट 1991 द्वारा स्थापित एवं एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित किये जाते है  जो की डिस्टेंस मोड़ पर होते है जिसकी फीस अत्यंत काम होती है और खास बात है की कोई भी ऐज लिमिट नहीं है भोज ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एड. (सामान्य शिक्षा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा)   एवं   डी.एल.एड.    (मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा)  द्विवर्षीय पा ठ्यक्रम  सत्र
2021-23 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो चुके है जिसे आप mponline के माध्यम से भर सकते है. 
बी.एड. एवं डी.एल.एड के लिए पात्रता – 1. स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. | (अ) हायर सेकेन्डरी +2 (कक्षा-12) या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इन्जीनियरिंग या समतुल्य अर्हता वाले | प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। पाठ्यक्रम के लिये 55% अंको की अनिवार्यता है। (ब) उपरोक्त अर्हताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पष्चात् किसी भी मान्यता
2. (अ) प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवारत अध्यापक। (यथा डी.एल.एड. /डी. | प्राप्त, शासकीय/अशासकीय विद्यालय में नियमित शिक्षक होने का कम एड/बी.टी.आई/बी.टी.सी/डी.पी.ई, नियमित (Regular) रीति से किया हो) | से कम 02 वर्ष का षिक्षण अनुभव सहित किसी विद्यालय में वर्तमान में अथवा नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र जो संबंधित (ब) वे अभ्यर्थी जिन्होंने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित रीति (फेस टू फेस) DEO या BEO या संकुल प्राचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित हो। CBSE संबद्ध से अध्यापक शिक्षा का कोई कार्यक्रम पूर्ण किया है। संस्था की स्थिति में प्राचार्य द्वारा जारी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र मान्य विशेष- दूरस्थ पद्धति से पूर्ण किये गये NCTE कार्यक्रम प्रवेश पात्रता के | किए जा सकेंगे। अंतर्गत मान्य नहीं होंगे।

mp bhoj open university बीएड & डीएड कोर्स फीस – दोस्तों फीस के लिए आप यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

आवेदन का आवेदन पत्र एवं विवरण mponline की Website https://mphou.mponline.gov.in तरीका एवं | पर उपलब्ध है । इच्छुक पात्र आवेदक रु. 850/- नामांकन एवं प्रवेष परीक्षा शुल्क + पोर्टल माध्यम फीस रू. 50/- (जो कि वापस नही होगा) जमा कर दिनांक 30 अक्टूबर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विलम्ब शुल्क रु. 300/- के साथ दिनोंक 10 दिसम्बर 2021 तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जा सकेंगे।

MPBOU Study Center


दोस्तों यहाँ पर हम आपको स्टडी सेण्टर की लिस्ट दे रहे है आप अपने निकट का अध्ययन केंद्र चुन सकते है जिससे आप को कोई असुविधा ना हो

मध्यप्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी अध्ययन केंद्र
1. क्षेत्रीय निदेशक, राजा भोज मार्ग (कोलार रोड) भोपाल-462016 (म.प्र), फोन नं -0755-2492273
2. क्षेत्रीय निदेशक, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर आई.एम.एस. भवन, खण्डवा रोड,इन्दौर-452001 (म.प्र) फोन नं.-0731-2465689
3. क्षेत्रीय निदेशक,न्यू कलैक्ट्रेट रोड,सत्यम रेजीडेंसी टॉवर के पास,प्राइम हॉस्पिटल वाली गली, कैलाश नगर, ग्वालियर – 474006 (म.प्र.) फोन नं.-0751-2345559
4. क्षेत्रीय निदेशक, 1047 नेपीयर टाऊन चौथे पुल के पास, जबलपुर- 482001 (म.प्र) फोन नं.- 9893151661,9893523754
5.क्षेत्रीय निदेशक, शासकीय सदाशिव माधवराव गोलवलकर महाविद्यालय परिसर, सिविल लाईन,रीवा-486001 (म.प्र.) फोन नं.-07662-250410.9425124312
6. क्षेत्रीय निदेशक राजा भोज परिसर पॉलिटेक्निक कालेज के आगे नीमी रोड बदखर जिला सतना- 485005 (म.प्र.)फोन नं.-07672-404440
7. क्षेत्रीय निदेशक, विश्वविद्यालय क्वाटर क्रमांक – 5, स्वर्ण जयन्ती हॉल के पीछे नेपाल पैलेस, सागर- 470001 (म.प्र) फोन नं. -07582-2641308.
8. क्षेत्रीय निदेशक, विशाला विकास खण्ड “स– भवन प्रथम तल, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर भरतपुरी, उज्जैन- 456010 (म.प्र) फोन नं.- 079-2526993
9. क्षेत्रीय निदेशक, शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय,छिंदवाड़ा-480001 (म.प्र) फोन नं.-07162-243716
10. क्षेत्रीय निदेशक, शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर, होशंगाबाद 461001 (म.प्र) फोन नं.-07574-254096
11. उपक्षेत्रीय निदेशक, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बड़वानी (म.प्र.) – 451551 फोन नं- 07290-222099, अधिक जानकारी के लिए बेबसाइट-http://mpbou.edu.in



Leave a Comment