MP Board exam form last date Over : अब 10वीं और 12वीं परीक्षा के फार्म भरने पर लगेगा विलंब शुल्क

Join

MP Board exam form last date Over : माध्यमिक परीक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 और 12 के परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट निकल चुकी है अब फॉर्म भरने पर बिलम्ब शुल्क देना होगा. आपको बता दे की परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 30 सितम्बर थी. इसके बाद 1 नवंबर से 15 नवंबर तक परीक्षा फार्म जमा करने पर पांच हजार रुपए विलंब शुल्क था। अब 30 नवंबर तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क देने पड़ेंगे.

कक्षा 10 और 12 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते है जिसके लिए यदि आप नियमित विद्यार्थी है तो आपके फॉर्म स्कूल से भरे जाते है और यदि आप प्राइवेट है तो आपको कियोस्क सेंटर से फॉर्म भरना होता है. आपको बता दे की बोर्ड द्वारा 30 सितम्बर तक सामान्य शुल्क तक फॉर्म भरे जाते है. उसके बाद लेट फ़ीस के साथ फॉर्म भरे जाते है.

MP Board exam form last date Over

MP Board exam form last date Over : परीक्षा के फार्म के लिए विलंब शुल्क

बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निकल चुकी है अब आपको लेट फी देनी पड़ेगी –

कक्षा अंतिम तिथि सामान्य शुल्क विलम्ब शुल्क
कक्षा 10 और 12 30 सितम्बर 1200
कक्षा 10 और 12 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 1200 100
कक्षा 10 और 12 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 1200 2000
कक्षा 10 और 12 30 नवंबर के बाद 1200 10 हजार

MP Board exam form last date Over हो चुकी है अब यदि किसी स्कूल ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा तो उसे 10 हजार रुपये भरने पड़ेंगे.

MP Board Main Exam form कब से शुरू किये जाते है

माध्यमिक परीक्षा मंडल द्वारा मुख्य परीक्षा के एग्जाम फॉर्म और नामांकन फॉर्म स्कूल एडमिशन के साथ ही शुरू कर दिए जाते है. ये कार्य जुलाई से शुरू कर दिया जाता है और सितम्बर तक जारी रहता है. फॉर्म भरने के लिए आपको लगभग 3 माह का समय मिलता है. एग्जाम फॉर्म भरने के बाद फॉर्म फी स्कूल के द्वारा बल्क में पे की जाती है जिसके किये स्टूडेंट से एडमिशन के समय फॉर्म फी और नामांकन फी ली जाती है. हालाकि यदि आपके पास यदि relaxation डॉक्यूमेंट जैसे आय या संबल कार्ड है तो आपकी फी माफ़ कर दी जाती है जिसके लिए आपको relaxation document की कॉपी स्कूल में जमा करना होगा. 

MP Board exam form PROCEDURE FOR REGULAR CANDIDATES

स्कूल के द्वारा बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरे जाते है जिसके लिए स्कूल लॉग इन किया जाता है –

  • सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल साईट https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSEविजिट कर होगा.
  • अब आपको लेफ्ट साईट पर लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  • आपके पास एक नया विंडो ओपन होगा जिस पर आपको स्कूल सलेक्ट करना है. और स्कूल कोड तथा पासवर्ड डालना है.
  • स्कूल लॉग इन हो जायेगा.
  • अब आपको पिन जनरेट करना है और कॉपी करना है फिर आपको होम पर आ जाना है.

बोर्ड एग्जाम फॉर्म

  • अब आपको रेड बॉक्स Examination / Enrollment Forms फॉर्म क्लिक करना है.
  • अब आपको नीचे लिंक दिखाई देगा एग्जाम फॉर्म जिस पर आपको अपनी क्लास 10th या 12th पर क्लिक करना है.
  • अब आपके पास फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस पर आपको स्टूडेंट का बोर्ड द्वारा दिया गया नामांकन डालना है और फॉर्म को कम्पलीट भर का सेव कर देना है.
  • अब फॉर्म फी बल्क में कर सकते है.

MP Board exam form documents required

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो जो 3 महीने से पुराना न हो.
  2. आधार कार्ड
  3. fee relaxation document.
  4. समग्र आई डी
  5. बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  6. कक्षा 9 का नामांकन कार्ड
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. मूल निवासी प्रमाण पत्र

FAQs- MP Board exam form

Q. What is the last date for MP Board form 2023?

Ans. 30 सितम्बर अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई.

Q. MP Board form 2023 फी कितनी है.

Ans. बोर्ड द्वारा 1200 फी तय की गई है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment