AFCAT Notification 2024 : एयरफोर्स कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी देखें पूरा शेड्यूल

Join

AFCAT Notification 2024 : एयर फोर्स ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल  दोनों पदों पर भर्ती के लिए एएफसीएटी 2024 अधिसूचना जारी कर दी है. एयर फोर्स आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट AFCAT पर जा कर आवेदन का सकते है.

आपको बता दे कि AFCAT भर्ती के लिए एडमिशन प्रोसेस 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2023 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि के को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते है. आवेदन का प्रोसेस ऑनलाइन रहेगा जिसके लिए वे अपने मोबाइल, सिस्टम या ऑनलाइन सेण्टर पर जाकर आवेदन कर सकते अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं किए जा सकते है इस कारण आपको AFCAT Notification 2024 को ध्यान में रखकर समय पर आवेदन करना चाहिए.

OverView :

Article name AFCAT Notification 2024
Application Start 1 Dec. 2023
Application Close 30 Dec. 2023
Total Vacancy 327
Exam form Fee 250 Rs/
Official Website https://afcat.cdac.in/AFCAT/

AFCAT Notification 2024 : शैक्षणिक योग्यता

एयर फोर्स ने Tachnical & Non Tachnical दोनों पदों पर भर्ती के लिए एएफसीएटी 2024 Notification जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने वाली है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-

  • AFCAT Flying Batch में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं या बीई/बीटेक डिग्री (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) में भौतिकी और गणित के साथ किसी भी विषय में कुल 60% के साथ स्नातक होना अनिवार्य है.
  • ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में चार वर्षीय स्नातक होना चाहिए.  एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया या इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स (इंडिया) की एसोसिएट सदस्यता की धारा ए और बी परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करना चाहिए.
  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) के लिए उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक पास होना जरुरी है ।
  • एनसीसी स्पेशल और मीटरीयोलॉजी एंट्री के बारें में योग्यता के लिए आप ओफिसिअल साईट विसिट कर सकते है.
  • AFCAT Flying Batch पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
AFCAT Notification 2024 :पात्रता एवं मापदंड
  • ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है।
  • एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
  • एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

AFCAT Total Vacancy : कुल पद

AFCAT की ओर से जारी notification के अनुसार इस वर्ष कुल 327 (महिला एवं पुरुष) पदों पर भर्ती की जाएगी। जो की कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के माध्यम से की जानी है जिसके लिए पदों का विवरण इस प्रकार है –

  • FCAT (Flying): 38 posts
  • FCAT Ground Shop (Technical/AE-L): 125 Posts
  • FCAT Ground Shop (Technical/AE-M): 50 Posts
  • FCAT Ground Flight (Non Technical/Admin): 50 Posts
  • FCAT Ground Flight (Non Technical/LGS): 13 Posts
  • FCAT Ground Flight (Non Technical/Accounts): 13 Posts
  • FCAT Ground Shop (Non Technical/Education): 10 Posts
  • FCAT Ground Satellite (Non Technical/Weapon Systems WS Branch): 17 Posts
  • Meteorology Entry (Meteorology): 11 Posts
  • NCC Special Entry (Flying)

Salary in Indian Air Force

  • भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में ऑफिर 85,372 रुपये सैलरी मिलेगी
  • ग्राउंड ड्यूटी (Technical Branch) में करीब 74,872
  • ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical Branch) में करीब 71,872 रुपये

 

 

 

 

Leave a Comment