Mp Board Class 9th English Half Yearly Paper 2023 | अर्द्धबार्षिक परीक्षा कक्षा 9 अंग्रेजी पेपर सलूशन

Join

प्रिय छात्रों जैसा की आपको पता है माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9 से 12 की अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2023 से किया जा रहा है. Mp Board Class 9th English Half Yearly Paper 2023 का पूर्णांक 75 अंको का होगा और 25 अंक प्रोजेक्ट का रहेंगे इस प्रकार आपका कुल अंको का योग 100 होगा. Class 9th English Half Yearly पेपर में वस्तुनिष्ट प्रश्नों की संख्या अधिक होगी. यदि आप अर्द्धबार्षिक परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको ओल्ड पेपर के साथ – साथ ब्लू प्रिंट से तैयारी करना चाहिए.

Class 9th English Half Yearly Paper 2023 पीडीएफ

Roll No ……………..

Set – A

Class -9th 

Half Yearly Examination 2022-23

(Total Number of question 16)           (Tota Number Of Printed Page 16)

(Time 3 hours) (Maximum Marks 75 )


Q. 1 Read the following passage carefully and answer the questions given below it:

We are living in the Age of Science. Everyday new inventions are being made for the good of humanity. The
scientific inventions began after the Industrial Revolution of 1789. Within these 200 years, science has made a
wonderful progress. The aeroplane is one of the most important inventions of science during the Modern Age.
It is the fastest means of transport known so far. An aeroplane resembles a flying bird in shape. Inside there are
seats for the passengers and a cabin for the pilot. This cabin is called a cockpit. It has an engine that is worked
by petrol. It is all made up of metal and can fly at a very high speed. Before taking off it runs on the runway for
some distance to gather speed. Then it suddenly hops up the earth and takes off.
Questions
(i) The scientific invention began after the Industrial Revolution of _.
(a)1889 (b)1879 (c)1789 (d)1779
(ii) The cabin for the pilot is called a –
(a) cube (b) cockpit (c)cubicle (d)chamber
(III) An aeroplane has an engine that is worked by-
(a)petrol(b)steam (c) diesel d) gas
(iv) Which of the following is the fastest means of transport?
(a) motor vehicle (b) ship (c) train (d) aeroplane
(v) We are living in the –
(a) age of industrialisation (b)modern era (c) age of inventions (d) age of science

Ans. Do Yourself

Untitled-document-3

Download PDF Click Here

Blue Print : अर्द्धबार्षिक परीक्षा कक्षा 9th अंग्रेजी

Section A (Reading)(10 Marks)
Q.1 Unseen Passage5
Q.2 Unseen Passage5
Section B (Writing)(16 Marks)
Q.3 Note Making (Title + Notes)4
Q.4 Letter Writing (Formal/Informal letter)4
Q.5 Long Composition (Essay/Article/Paragraph)5
Q.6 Picture Guided Composition3
Section C (Grammar)(10 Marks)
Q.7 Fill in the blanks5
Q.8 Do as directed.5
Section-D (Textbooks)(39 Marks)
Q.9 Textual MCQs (from ‘Beehive’).4
Q.10 (A) Extracts from Prose. (from ‘Beehive’)3
(B) Extracts from Poetry. (from ‘Beehive’)3
Q.11 Short answer type questions from ‘Beehive12
Q.12 Short answer type questions from ‘Poetry’.4
Q.13 Short answer type questions from ‘Moments’4
Q.14 Long answer type questions from prose (Beehive)3
Q.15 Long answer type questions from Poetry (Beehive)3
Q.16 Long answer type questions from ‘Moments’3
Total 75

Mp Board Class 9th English Half Yearly Paper 2023 का पेपर कैसा आयेगा

प्रिय छात्रों यदि आपके मन भी यह सवाल है की Mp Board Class 9th English Half Yearly Paper 2023 का पेपर कैसा आने वाला है तो आपको इस आर्टिकल में हम आपको पेपर पैटर्न के साथ – साथ उसे हल करने का सही तरीका भी बता रहे है जिससे आप अर्द्धबार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक ला सके –

  • 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 
  • 40% विषयपरक प्रश्न, 
  • 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न क्रमांक 12,7,8,9 एवं 10 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हेतु 1 अंक निर्धारित है।
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई / उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा निम्नानुसार होगी
  • अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 02 अंक लगभग शब्द 30 शब्द
  • लघुउत्तरीय प्रश्न 03 अंक लगभग शब्द 75 शब्द
  • विश्लेषणात्मक 04 लगभग 120 शब्द
  • कठिनाई स्तर :-
  • सरल प्रश्न, 40%
  • सामान्य प्रश्न, 45%
  • कठिन प्रश्न 15% ।

MP Boad Class – 9th English Half Yearly paper कैसे हल करें

  • प्रिय छात्रों बोर्ड द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आपको 2 जनवरी को एग्जाम देने के लिए समय से पूर्व पहुचना हैं \.
  • जब भई आपको पेपर मिले तो उस पर रोल नंबर डालने के बाद एक पर पेपर को ध्यान से पढ़ ले उअर यदि आपको कुछ डाउट लगता है तो शिक्षक को जरुर बताये.
  • सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करे जिनके उत्तर आपको अच्छे से आते है.
  • पेपर में केवल ब्लू या ब्लैक पेन का उपयोग करें.
  • पेपर में रोल नंबर के अतिरिक्त कुछ न लिखे.
  • उत्तर पुस्तिका में कट-पिट न करें उसे साफ सुधरा रखे.
  • जब आपका पेपर कम्पलीट हो जाये तो एक बार चेक जरुर कर ले.
  • यदि अपने मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त ली है तो आपको उस पर रोल नंबर जरुर लिखना है.
  • अंत में आपको उत्तर पुस्तिका शिक्षक को जरुर सौपना है.

MP Board Class 9th Half Yearly Exam Time Table 2023

SubjectsDate
इंग्लिश02 Jan 2023
गणित03 Jan 2023
हिंदी04 Jan 2023
मेन सब्जेक्ट शेष / ड्राइंग / म्यूजिक / डांसिंग, NFSQ05 Jan 2023
विज्ञान / मेन सब्जेक्ट06 Jan 2023
संस्कृत07 Jan 2023
सामाजिक विज्ञान08 Jan 2023

Faqs – अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के मन में आने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

Q Half Yearly Exam 2023 English का पेपर कितने अंको का आने वाला है

उत्तर: इस बार का अर्धवार्षिक परीक्षा अंग्रेजी का पेपर 75 का आएगा |

2. क्या हाफ इयरली एग्जाम 2023 के नंबर बार्षिक परीक्षा में जोड़े जायेंगे

उत्तर : हां! अर्द्धबार्षिक परीक्षा के 5 प्रतिशत अंक अधिभार के रूप में जोड़े जायेंगे

3. अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 का पेपर कैसा आएगा ?

उत्तर- अर्द्धबार्षिक परीक्षा का पेपर सरल होगा.

4. क्या इस परीक्षा में प्रश्न बैंक से प्रश्न पूछे जायेंगे

उत्तर: आप प्रश्न बैंक से तैयारी कर सकते है इसमें से लगभग 60 प्रतिशत प्रश्न आ सकते है

5. अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 की कॉपियां स्कूल में चेक होगी या फिर दूसरे स्कूल में ?

उत्तर : इस बर्ष अर्द्धबार्षिक परीक्षा की कॉपी दूसरे

MP Board Class 9th अर्द्धबार्षिक परीक्षा सभी बिषय के पेपर डाउनलोड लिंक

Class 9th English half yearly paper solution 2022-23Click Here
Class 9th Hindi half yearly paper solution 2022-23Click Here
Class 9th Science half yearly paper solution 2022-23Click Here
Class 9th So. Science half yearly paper solutionClick Here
Class 9th Sanskrit half yearly paper solution 2022-23Click Here
Class 9th Maths half yearly paper solution 2022-23Click Here

Leave a Comment