MP Board : Class 12th physics Practical list 2021 | हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा संबंधी निर्देश सत्र 2021-22

MP Board : Class 12th physics Practical list 2021

Join

हेल्लो स्टूडेंट इस पोस्ट में हम आपको क्लास 12 फिजिक्स प्रैक्टिकल की लिस्ट दे रहे है जिससे आप इन प्रयोग को अच्छे से कर सके क्योकि आपकी प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक की होने वाली है जिससे आपके main एग्जाम के रिजल्ट में काफी कुछ नंबर देखने को मिलते है इस लिए आप इन चैप्टर को अभी से ठीक से करे और प्रायोगिक परीक्षा की अच्छी तैयारी करें और एग्जाम में अच्छा स्कोर करें हमारा youtube चेनल और वेबसाइट हमेशा आपके साथ है

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2021-22 हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा संबंधी निर्देश सत्र 2021-22
कक्षा 12वीं विषय-भौतिक शास्त्र
अंक प्रायोगिक परीक्षा योजना परीक्षा के समय प्रत्येक विद्यार्थी से प्रयोग आवश्यक रूप से करवाया जाए।
अंक विभाजन   पूर्णांक- 30 
1. प्रयोग (कोई एक) – 18 अंक
2 प्रोजेक्ट कार्य (कोई एक)  –  03 अंक
3. अभिलेख –  04 अंक
4. मौखिक प्रश्न –  05 अंक
प्रयोगों की सूची
1. उत्तल लैंस की फोकस दूरी ॥ एवं v अथवा 1/u एवं 1/v में ग्राफ खींचकर ज्ञात करना। 
2. आपतन कोण एवं विचलन कोण में ग्राफ खींचकर प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक ज्ञात करना। 
3. उत्तल लैंस की सहायता से अवतल लैंस की फोकस दूरी ज्ञात करना। 
4. उत्तल लैंस और समतल दर्पण की सहायता से किसी द्रव का अपवर्तमान ज्ञात करना। 
5. मीटर सेतु की सहायता से किसी चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध ज्ञात करना। 
6. मीटर सेतु की सहायता से प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम एवं समान्तर क्रम के नियम का सत्यापन करना। 
7. विभवांतर और धारा के मध्य ग्राफ खींचकर किसी दिये गए चालक तार का प्रतिरोध प्रति सेंटीमीटर में ज्ञात करना (ओहम का नियम) 
8. विभवमापी की सहायता से दो प्राथमिक सेलों के विद्युत वाहक बलों की तुलना करना। 
9. विभवमापी की सहायता से किसी प्राथमिक सेल का आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात करना। 
10. ज्ञात प्रतिरोध और दक्षतांक के दिये गए धारामापी को आपेक्षित परास के वोल्टमीटर में बदलना। 
11. ज्ञात प्रतिरोध और दक्षतांक के दिये गए धारामापी को आपेक्षित परास के अमीटर में बदलना। 
12. PAN संधि डायोड के अभिलाक्षणिक वक्र प्राप्त करना। 
13. जेनर डायोड के अभिलाक्षणिक वक्र प्राप्त करना। 
14. लॉजिक गेट्स का अध्ययन करना। नोट-दिये गए प्रयोगों की सूची में से कोई भी 10 प्रयोग करना अनिवार्यतः करायें।
क्रियाकलाप की सूची
1. तीन बल्ब, तीन (ऑन/ऑफ) स्विच एक फ्यूज तथा एक विद्युत स्त्रोत लेकर घरेलु विद्युत परिपथ बनाना 
2. विभिन्न अवयवों को जोड़कर विद्युत परिपथ जैसे (ओहम के नियम) की संरचना करना। 
3. नियत धारा के लिए चालक तार की लंबाई के लिए विभव पतन का अध्ययन करना। 
4. कम से कम एक बैटरी, प्रतिरोध तार धारा नियंत्रक कुंजी अमीटर तथा वोल्ट मीटर से मिलाकर एक खुला परिपथ बनाइए। उन अवयवों को चिन्हित कीजिए जो गलत जुड़े हैं उन्हें ठीक से जोड़िए। 
5. एक डायोड एक एल.ई.डी. एक ट्रांजिस्टर, एक आई.सी. एक प्रतिरोध तथा एक संधारित्र के समूह में से अलग-अलग अवयव पहचानना। 
6. कांच के एक गुटके पर प्रकाश किरणें तिरछी आपतित होने पर आपतन एवं पार्श्विक विस्थापन का अध्ययन
7. उततल लैंस, अवतल दर्पण द्वारा परदे पर मोमबत्ती के प्रयोग से बने प्रतिबिंबों की प्रकृति और आकार का अध्ययन करना। 
8. दिये गए लैंसों के समूह में से दो लेंसों का प्रयोग कर किसी विशेष फोकस दूरी का लैंसयुग्म बनाना।
नोट:-दिये गए क्रियाकलापों में से कोई भी 05 क्रियाकलाप करना अनिवार्यतः करायें।
प्रायोजना की सूची
1. उन विभिन्न कारकों का अध्ययन करना जिन पर किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध और विद्युत वाहक वल निर्भर करता है।
2. दी गई सत्यता सारिणी के लिए उचित लाजिक गेट का निर्माण करना। 
3. स्टेप अप और स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली एवं उपयोगिता का अध्ययन करना। 
4. कूलाम के नियम के प्रयोग द्वारा उर्ध्वाधर तल में निलंबित (लटकी) दो समान स्टायरो फोम या पिथ बालों में प्रत्येक पर प्रेरित आवेश का आंकलन करना। 
5. वर्णकोड के आधार पर कार्बन प्रतिरोधों के मानों का अध्ययन करना। 
6. एक खोखले प्रिज्म जिसमें एक के बाद एक कई पारदर्शी तरल भरे जाते हैं, का उपयोग करते हुए आपतन कोण के साथ विचलन कोण की निर्भरता का पता लगाएं। 
नोट:-उक्त सूची के अतिरिक्त विद्यालय में उपलब्ध संसाधन एवं पाठ्यक्रम के अंतर्गत कोई भी प्रायोजनाएं कराई जा सकती हैं, परंतु चार परियोजनाएं अनिवार्यतः कराएं।

chapter 1 वैधुत आवेश तथा क्षेत्र (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Objective MCQ Question किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्

अध्याय [10] तरंग प्रकाशिकी / Wave Optics VVI-वस्तुनिष्ठ प्रश्

किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments) Objective MCQ Question

अध्याय [8] वैधुत चुम्‍बकत्य तंरगे MCQ

प्रत्‍यावर्ती धारा / Alternating Current (important Objectives)

Chapter 6 वैधुत चुम्‍बकीय प्रेरण MCQ

Objective MCQ Question चुम्बकत्व एवं द्रव्

chapter 1 – Electric Charge and Fields : Important objectives Question With Ans

स्थिर वैधुत एवं धारिता वस्तुनिष्ठ प्रश्

Class – 12th (Physics important objectives) Chapter-3 विधुत धारा / Current Electricity

Class 12 physics objective question answer in hindi pdf | MCQ Test

Leave a Comment