MP Board 2023 Update : कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, ऑनलाइन नामांकन आवेदन पर दिशा-निर्देश जारी

Join

MP Board 2023 Update : कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, ऑनलाइन नामांकन आवेदन पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. जिसके अनुसार अब स्टूडेंट का कक्षा 9 का नामांकन समग्र आई डी के अनुसार किया जायेगा यदि समग्र portal पर स्टूडेंट के नाम, माता का नाम या जन्म तिथि में किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो स्टूडेंट का नामांकन नहीं किया जा सकता जिसके लिए उसे पहले समग्र पर अपना नाम सही करवाना जरुरी है.

कक्षा 9 के नामांकन में आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा समग्र एप्लीकेशन लाया गया है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और प्रिंसिपल आई डी और पासवर्ड से लॉग इन कर समग्र से स्टूडेंट के नाम में update कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन नामांकन , enrollment form 9th class,mp board enrollment form onlineआवेदन के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

MP Board Class 9th Enrollment Update
MP Board Class 9th Enrollment Update

MP Board Class 9th Enrollment Update 2023-24

Artical Name MP Board 2023 Class 9th Engrollment Form 2023
Board Name MP Board
Aplication Start Date Jun 2023
Aplication End Date 31 Oct.
Official Website https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE

MP Board Class 9th Engrollment Form : samgra id me sudhar kaise karen

माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा संदर्भित आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं के छात्र/छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया समग्र आईडी के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रक्रियान्तर्गत समग्र आईडी पर ईकेवायसी सत्यापन एवं छात्र / छात्राओं के समग्र में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से निम्नानुसार निर्देशित किया जाता है :

  1. ईकेवायसी अनुरोध के सत्यापन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव / GRS एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के साथ अब मा.शि. म. द्वारा मान्यता प्राप्त हाईस्कूल के प्राचार्यों को भी अधिकृत किया जाता है।

2. अधिकृत हाई स्कूल के प्राचार्य “समग्र मोबाईल एप्प ” (एंड्रॉइड मोबाईल फोन) के माध्यम से लॉगिन कर कार्यवाही कर सकेंगे

(i) समस्त प्राचार्यों को लॉगिन आईडी दी जाएगी। प्राचार्यों के लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उनके मा.शि.म. में पंजीकृत मोबाईल नं. पर SMS के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे ।.

(ii) लॉगिन के पश्चात प्राचार्यों को अपनी स्वयं की समग्र आईडी पर ई-केवायसी प्रक्रिया करना अनिवार्य होगी।

(iii) ईकेवायसी पश्चात प्राचार्य द्वारा स्वयं की प्रोफ़ाइल अपडेट की जानी होगी (नाम, जन्म दिनांक,जेंडर, उनके समग्र से प्रदर्शित होगा, जबकि अन्य जानकारी जैसे ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, शाला का टेलीफोन नंबर, पदनाम आदि जानकारी प्राचार्य द्वारा प्रोफाइल में अपडेट की जानी होगी)।

ऑफिसियल आदेश : MP Board 2023 क्लास 9th नामांकन फॉर्म 

MP Board 2023

 

 

1 thought on “MP Board 2023 Update : कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, ऑनलाइन नामांकन आवेदन पर दिशा-निर्देश जारी”

  1. Have you ever thought about publishing an ebook or
    guest authoring on other websites? I have a
    blog based upon on the same topics you discuss and would really like to have
    you share some stories/information. I know my viewers
    would appreciate your work. If you are even remotely interested,
    feel free to shoot me an e-mail.

    Reply

Leave a Comment