नमस्कार दोस्तों यदि आप मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय या निजी स्कूल में पढ़ते है तो आपको शासन की तरफ से मिलने वाली सभी योजनाये Shiksha portal के माध्यम से दी जाती है मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए Shiksha portal की शुरुआत की है इसका मुख्य उदेश्य सीधे छात्रों को लाभ पहुचना जिसमे छात्रों के बैंक अकाउंट में सीधे राशि भेज दी जाती है. Shiksha portal के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे Mapping, Profile updation Scholarship Status, ekyc आदि किये जाते है.
Shiksha portal पर स्कूल के द्वारा छात्रों को मेप किया जाता है जिससे उनको सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके. स्कूल में पढने वाले सभी बच्चो को स्कूल मेप करता है और उनके सभी दस्तावेज को चेक करके अप्रूवल के लिए भेज देता है जिससे छात्रों को सरकारी योजना का लाभ मिला सके. इस आर्टिकल में हम आपको शिक्षा portal पर होने वाले सभी कार्य shiksha portal ekyc,mp shiksha portal ekyc,शिक्षा पोर्टल,mp shiksha portal,shiksha portal ekyc kaise kare,my portal,shiksha portal me mapping kaise kare, के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
Shiksha Portal 2024 : Highlight
Artical Name | Shiksha portal |
Name of portal | Shiksha Portal |
State Madhy | Madhy pradesh |
Beneficiary | All students of the state |
official website | https://shikshaportal.mp.gov |

Shiksha portal : शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रों को क्या लाभ दिया जाता है
- शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रों को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है.
- शिक्षा पोर्टल के माध्यम से साइकिल, लैपटॉप आदि के छात्रों को नोमिनेट किया जाता है.
- शिक्षा पोर्टल से स्टूडेंट की स्कालरशिप को ट्रैक किया जा सकता है.
- इस पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट के स्कालरशिप स्टेटस को चेक किया जा सकता है.
- छात्रों को अपनी शिक्षा सामग्री और पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है।
- छात्रों को शिक्षा योजनाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है, जिससे वे आर्थिक रूप से समर्थ हो सकते हैं और अपने शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।
How to login shiksha portal : शिक्षा portal लॉग इन कैसे करें
यदि आप शिक्षा portal लॉग इन करना चाहते है जिससे आप portal पर कार्य कर सके तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको शिक्षा portal की ऑफिसियल साईट पर विसिट करना होगा जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है .
- अब आपको राईट साईट लॉग इन का आप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है.
- लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद, आपको आपके यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना है.
- सही यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद, “लॉगिन” या “साइन इन” बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने सभी कार्य को आसानी से कर सकते है.
Shiksha Portal पर समग्र आईडी से स्कॉलरशिप चेक कैसे करें?
शिक्षा पोर्टल (Shiksha Portal) पर समग्र आईडी से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर शिक्षा portal लिख कर सर्च करना है.
- अब आपको फर्स्ट लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप शिक्षा portal पर पहुच जायेंगे.
- समग्र आईडी से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आपको नीचे पेज को स्क्रॉल करना है यहाँ आपको छात्रवृत्ति की स्थिति जानें का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको दिए गए बॉक्स में अपना 9 अंको का समग्र आई डी दर्ज करना है और फिर से conform करना है.
- अब आपको बर्ष सेलेक्ट करना है जिस बर्ष आपको स्कालरशिप करना है
- अब आपको दिया गया captcha भरना है और सर्च करना है आप अपनी स्कॉलरशीप देख पाएंगे.
Shiksha Portal : Admited Student List कैसे चेक करें
शिक्षा portal में Admited Student List करने के लिए आपको शिक्षा portal की ऑफिसियल को विसिट करना होगा यहाँ आपको डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा.
शिक्षा portal पर Admited Student List की लिस्ट देखने के आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है
लिंक- http://shikshaportal.mp.gov.in/CWSN/Public/StudentProfileList.aspx
अब आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा
- आपको Academic Year सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप ड्रापडाउन का उपयोग कर सकते है.
- अब आपको ड्रापडाउन से अपना District सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको Block सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको School सेलेक्ट करना होगा
- अंत में आपको दिया गया chaptcha भरना है और get डिटेल्स पर क्लिक करना है
इस प्रकार आप शिक्षा पोर्टल पर Admited Student List देख सकते है.