Atithi shikshak vacancy : नमस्कार दोस्तों यदि आप मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते है तो आपको अपने बिषय के अनुसार gfms portal पर रिक्त वेकेंसी के बारे में पता होना जरुरी है तब ही आप आवेदन कर सकते है और अतिथि शिक्षक के रूप मर कार्य कर सकते है. gfms portal पर Atithi shikshak vacancy को समय समय पर अपडेट किया जाता है और रिक्त पदों पर आप आवेदन कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर आवेदन तक का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है.
Read Also : GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर से New Atithi Shikshak Bharti शुरू
मध्यप्रदेश लगभग सभी सरकारी स्कूल जहाँ नियमित शिक्षक नहीं है वहां शैक्षणिक कार्य अतिथि शिक्षक से करवाया जाता है अतिथि शिक्षक पढ़ाने के साथ साथ सभी कार्य जो की स्कूल में नियमित शिक्षक द्वारा किया जाता है उन्हें करते है. यदि आप भी बीएड या डीएड धारी है और अतिथि शिक्षक बन कर देश के बच्चो का भविष्य सवारना चाहते है तो आपको जरुर आवेदन करना चाहिए और अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहिए लेकिन इसके लिए आपको Atithi shikshak vacancy और आवेदन का प्रोसेस के बारे में पता होना जरुरी है जिसके लिए आप को इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
Overview : Atithi shikshak vacancy 2023-24
Artical Name | Atithi shikshak vacancy |
Department | mp school shikshak vibhag |
Year | 2023-24 |
Artical Type | Jobs vacancy |
Official website | https://gfms.mp.gov.in/ |

Gfms portal : atithi shikshak vacancy New update
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा atithi shikshak vacancy को समय समय पर किसी न्यू शिक्षक भर्ती, प्रमोसन या ट्रांसफर के कारण अपडेट किया जा रहा है. आपको बता दे की सभी अपडेट स्कूल द्वारा ऑनलाइन gfms portal पर किये जाते है जिसे ऑनलाइन देखा जा सकता यदि आप भी atithi shikshak vacancy देखना चाहते है तो portal पर ऑनलाइन देख सकते है यदि कोई atithi shikshak किसी स्कूल में कार्य कर रहा है तो portal पर वेकेसी नहीं बताएगी लेकिन यदि कोई उस स्कूल में कार्य नहीं कर रहा है तो आपको atithi shikshak vacancy दिखाई देगी जिस पर आप आवेदन कर सकते है यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है.
Atithi shikshak vacancy 2023-24 कैसे देखे
यदि आप gfms portal पर atithi shikshak vacancy देखना चाहते तो आपको कुछ कुछ स्टेप्स फॉलो करना है-
- सबसे पहले आपको gfms portal पर विसिट करना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज पर राईट साईट में रिक्तियाँ का आप्शन दिखाई देगा जिस आप को क्लिक करना होगा.
- अब आपके पास का अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ पेज ओपन होगा.
- यहाँ आप जिले-वार,ब्लॉक-वार, विषय-वार रिक्तियाँ देख सकते है.
- विषय-वार संभावित रिक्तियाँ की सूची के लिए आप यहाँ क्लिक कीजिये – क्लिक
How To Apply Online GFMS Portal 2022-23
दोस्तों यदि आप भी मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना जरुरी है GFMS portal पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको gfms की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना होगा जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
- इसके बाद आपको आपको home पेज पर टॉप पर राईट साईट पर न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके पास न्यू पेज ओपन हो जायेगा 2023-2024के लिए आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश को आपको ध्यान से पढ़ लेना है जो इस प्रकार है.
- आवेदक कृपया ध्यान दें कि पूर्व में यदि आपके द्वारा किसी मोबाइल नंबर से आवेदन किया गया है तब उसी मोबाइल नंबर से पुनः आवेदन नहीं क्या जा सकता है | अतिथि शिक्षक पोर्टल में मोबाइल नंबर यूनिक होना अनिवार्य है |
- आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें
- एक आधार नंबर से सिर्फ एक ही आवेदन दर्ज किया जा सकता है इसलिए आवेदक यह सुनिश्चित करले की समस्त जानकारी स्वयं आवेदक की हो किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जानें पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है |
- अब आपको आगे बढे पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको दिए गए बॉक्स में अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद आपको अपने नंबर को पुन : डालना है captcha भर कर फॉर्म को सबमिट करना है.
इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
GFMS Portal : atithi shikshak Vacancy के लिए Score card कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको GFMS portal लॉग इन करना होगा.
- इसके लिए आपको gfms पोर्टल पर टॉप पर लॉग इन बटन दिखाई देगा आपको इसे प्रेस करना होगा.
- अब आपके पास लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना लॉग इन id और password डालना है और लॉग इन बटन प्रेस करना है.
- अब आपको डाउनलोड स्कोर कार्ड का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
- अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है