GFMS Portal : अतिथि शिक्षक सितम्बर तक मानदेय जारी : नमस्कार दोस्तों लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश के द्वारा सितम्बर माह तक का आवंटन जारी कर दिया गया है अब जल्दी ही सभी अतिथि शिक्षक को सितम्बर माह का वेतन मिलने वाला है जिसके लिए DPI ने ऑफिसियल आदेश जारी कर दिया है. दोस्तों आपको बता दे की कुछ जिलो में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक को लम्बे समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है था जिसके कारण वे आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे. जिसको देखते हुए लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा 27/10/2023 को आदेश जारी कर दिया गया है.
GFMS Portal : अतिथि शिक्षक सितम्बर तक मानदेय
- बंटित राशि अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु जारी की जा रही है।
- समस्त आहरण संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अतिथि शिक्षकों का माह सितम्बर, 2023 तक भुगतान लंबित न हो। लंबित होने की स्थिति में आहरण संवितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
- संचालनालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार मानदेय भुगतान किया जाए। यदि नियम विरूद्ध भुगतान किया जाता है तो आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
- सितम्बर माह 2023 तक की राशि का भुगतान करने पश्चात शेष राशि को तत्काल बी.सी.ओ. को समर्पित किया जाए।
- व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र संचालनालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।