GFMS Portal : अतिथि शिक्षकों की TET परीक्षा उत्तीर्ण दर्ज करने हेतु DPI के निर्देश

Join

GFMS Portal : अतिथि शिक्षक TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी कैसे दर्ज : हेल्लो फ्रेंड्स जैसा की आप जानते है gfms portal पर अतिथि शिक्षक tet परीक्षा की जानकारी दर्ज करने का आप्शन ओपन हो चूका है यदि आप किसी भी वर्ग जैसे 1, 2 या 3 में tet परीक्षा पास हो तो आपको अपने संकुल में आवेदन देना होगा जिसके आधार पर आपकी जानकारी संकुल द्वारा दर्ज कर दी जाएगी. इस आर्टिकल में हम आपको GFMS Portal : अतिथि शिक्षकों की TET परीक्षा उत्तीर्ण दर्ज करने हेतु DPI के निर्देश दर्ज करने की प्रोसेस के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

जैसा की आप जानते है दिनांक 15/09/2023 को लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. संकुल प्राचार्य आमंत्रित अतिथि शिक्षकों से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष-2019 / 2022 / 2023 की छायाप्रति प्राप्त कर रिकार्ड में संधारित करें तथा ज्वॉइन करायें गये अतिथि शिक्षकों की बिन्दुवार जानकारी GFMS पोर्टल के ज्वॉइनिंग मॉड्यूल में दर्ज करें-

Read Aslo: GFMS Portal :सरकारी स्कूलो में एक बार फिर से New Atithi Shikshak Bharti शुरू

TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी दर्ज करे
TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी दर्ज करे

Gfms Portal : अतिथि शिक्षक TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी में क्या बिंदु है.

दोस्तों लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के द्वारा कुछ बिंदु बार जानकारी gfms portal पर मांगी गई थी. जो इस प्रकार है 

  1. क्या आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है (YES / NO) 2. यदि हाँ तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष – 2019 / 2022/2023
  2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण का वर्ग – 1/2/3
  3. आवेदक का प्रवर्ग ( SC, ST, OBC, GEN) 5. आवेदक का जेंडर – (M/F)
  4. उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक

ये सभी जानकारी portal पर दर्ज करना है जिसके लिए अंतिम तिथि का भी ऐलान कर दिया गया था. वर्त्तमान में portal पर सभी जानकारी दर्ज करने के आप्शन ओपन हो चुके है.

GFMS Portal : अतिथि शिक्षक TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी इस प्रकार दर्ज करें

  1. सबसे पहले आपको gfms portal को ओपन करना है.
  2. अब आपको लॉग इन बटन प्रेस करना है जिसके लिए आप राईट साईट पर लॉग इन पर क्लिक कीजिये.
  3. अब आपको DDO लॉग इन आई डी और पासवर्ड दर्ज करना है और लॉग इन बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. अब आपको ज्वाइनिंग प्रबंधन पर क्लिक करना है.
  5. आपके सामने ड्रापडाउन लिस्ट ओपन हो जाएगी. जिसमे आपको फोर्थ नंबर का आप्शन TET परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी दर्ज करे पर क्लिक करना होगा.
  6. अब आपके सामने आपके संकुल में कार्य करने वाले सभी अतिथि शिक्षक की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  7. आपको सभी अतिथि शिक्षक की जानकारी दर्ज करना है.

TET Exam Qualification update : संकुल प्राचार्य हेतु दिशा निर्देश

  • संकुल प्राचार्य जानकारी दर्ज करने के पूर्व यह सुनिष्चित करें, कि अतिथि शिक्षक द्वारा म.प्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018,2020,2023 उत्तीर्ण की हो।
  • EWS केटेगिरी में 75 या अधिक अंक से अधिक प्राप्त करने वाले अतिथि शिक्षक जिनकी मार्कशीट में Not Qualified लिखा हो, ऐसे आवेदकों से EWS प्रमाण पत्र प्राप्त कर उनकी जानकारी पोर्टल पर क्वालिफाईड मानकर दर्ज करें।
  • अतिथि शिक्षक द्वारा म.प्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी ही दर्ज की जानी है।
  • अतिथि शिक्षकों द्वारा उत्तीर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण में किसी एक वर्ग/वर्ष की जानकारी ही दर्ज करें। जिन अतिथि शिक्षकों के द्वारा एक से अधिक वर्ग/वर्ष की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की गई है,उसकी जानकारी रिमार्क में दर्ज करें।
  1. संकुल प्राचार्य आमंत्रित अतिथि शिक्षकों से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष-2018/ 2020/2023 की छायाप्रति प्राप्त कर रिकार्ड में संधारित करेंगें 
  2. संकुल प्राचार्य जानकारी दर्ज करने के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगें, कि अतिथि शिक्षक द्वारा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018, 2020 2023 उत्तीर्ण की हो। म.प्र. के राजपत्र क्र/398, दिनांक 26.07.2022 के उप नियम – 5 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत किये गये है। EWS प्रमाणपत्र धारी ऐसे अतिथि शिक्षक जिनकी मार्कशीट में Not qualified लिखा हो, किन्तु उनको 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हैं, ऐसे आवेदको से EWS प्रमाण पत्र प्राप्त कर उनकी जानकारी पोर्टल पर क्वालिफाइड मानकर अपडेट करें।

GFMS PORTAL पर अतिथि शिक्षकों की जानकारी दर्ज करने हेतु DPI के निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Tags- अतिथि शिक्षक,अतिथि शिक्षकों गुरु जी की भांति परीक्षा होगी,अतिथि शिक्षकों को 5 साल के मिलेंगे 20 अंक,अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगना,अतिथि शिक्षकों को 1 साल का अनुबंध,अतिथि शिक्षकों को 1 साल के मिलेंगे पांच अंक,अतिथि शिक्षक आज की खबर,अतिथि शिक्षक आदेश,अतिथि शिक्षक वर्ग एक का मानदेय डबल,अतिथि शिक्षक पदस्थाई,अतिथि शिक्षक मानदेय कैसे मिलेगा,# अतिथि शिक्षकों के कब से होंगे आदेश जारी,पाए पूरी जानकारी नए व पुराने अतिथि शिक्षकों हेतु

 

 

 

 

Leave a Comment