Class 9th Bridge Course 2023 Maths Complete Solution : हेल्लो स्टूडेंट जैसा की आपको पता होगा मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में 45 तक ब्रिजकोर्स करवाया जायेगा जो की सभी बच्चों के लिए अनिवार्य रहेगा Bridge Course 2023 में आपको आपको स्कूल से बुक्स दी जाएगी जिसमे आपको कार्य पत्रक भरना होगा जिसकी समय सीमा 60 घंटे निर्धारित की गई है इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 9 गणित बिषय की ब्रिजकोर्स बुक्स का कम्पलीट सलूशन पीडीएफ में देने वाले है आपको इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर लेना है और अपनी बुक्स को भर लेना है जिससे की आप आपके होने वाले मिडलाइन टेस्ट एंडलाइन टेस्ट के साथ साथ परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सके.
Class 9th Bridge Course Sub Maths karypatrak 2023 – Solution PDF
प्रिय छात्रों जैसा की आपको पता होगा इस बर्ष आपके स्कूल में कक्षा 9th में हिंदी ,अंग्रेजी और गणित बिषय में ब्रिज कोर्स करवाया जा रहा है इसके पूर्ण होने के बाद आपका एंडलाइन टेस्ट लिया जायेगा इसके बाद आपकी कोर्स की बुक्स करवाई जाएगी. वर्ष 2022 -23 में ब्रिज कोर्स का संचालन दिनांक 20 जून से 31 अगस्त 2022 तक किया जाना है। इस समय अवधि में आपकी बुक्स आपको कम्पलीट करवा दी जाएगी और अंत में आपका टेस्ट लिया जायेगा प्रिय छात्रों आपके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा की हमें इन बुक्स का सलूशन कही से मिल जाये जिससे की हम परीक्षा की तैयारी कर सके तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि हम आपके लिए Class 9th Bridge Course 2023 Maths Complete Solution लेकर आ चुके है.
Class 9th Bridge Course Maths – Index
प्रिय छात्रों आपको बता दे की कक्षा 9th ब्रिजकोर्स में आपको लगभग 14 टॉपिक्स को कवर किया गया है जिक्से लिए आपको पेज 5 से 84 तक कार्यपत्रक हल करना है.
- गिनती एवं पहाड़े
- योग (जमा) संक्रिया
- घटा (व्यवकलन) संक्रिया
- गुणा
- भाग
- पूर्णाक
- भिन्न
- दशमलव संख्याएं
- अनुपात एवं प्रतिशतता
- ज्यामितीय उपकरणों का परिचय
- ज्यामितीय आकृतियों की समझ
- ज्यामितीय ठोसों का परिचय
- परिमाप और क्षेत्रफल
- बीजीय व्यंजक
कोरोना की वजह से बिना पढ़ाई-परीक्षा के पास छात्रों को शिक्षा विभाग स्पेशल ब्रिज कोर्स कराएगा। ब्रिज कोर्स कक्षा एक से नौवीं तक के लिए तैयार किया गया है। जो की हम सभी को अनिवार्य रूप से करना है.
Class 9th Bridge Course 2023 कैसे काम करेगा
प्रिय छात्रों जैसा की हम जानते है पिछले 2 बर्षो से कोरोना के कारण स्कूल नहीं लग सके जिसके कारण बच्चो की पढाई पर सीधा असर पड़ा है. अब कक्षा 8th से 9th में आने वाले छात्र का आकलन किया जाएगा कि वह कक्षा 9th के स्तर पर आ पाया है या नहीं। यदि छात्र पिछली कक्षा के स्तर का ज्ञान नहीं रखता है तो उसे ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। करीब दो माह के इस कोर्स में छात्र को उसकी पिछली कक्षा के विषयों की सूक्ष्म व प्रभावी जानकारी के साथ पढ़ाई कराई जाएगी। यह कोर्स एससीईआरटी के विशेषज्ञों ने तैयार किया किया है।
Download PDF Class 9th Bridge Course 2023 Maths Complete Solution
प्रिय छात्रों आपकी सुविधा के लिए हम आपको कक्षा 9th गणित विषय की ब्रिजकोर्स बुक्स का कम्पलीट सलूशन दे रहे है जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है –
ब्रिजकोर्स कक्षा 9 गणित हल पीडीएफ – Click here
Class 9th Bridge Course 2023 Maths कैसे हल करे
प्रिय छात्रों यदि आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको ब्रिजकोर्स की सभी बुक्स कार्यपत्रक हल कर लेना है जिससे की आपका पिछली कक्षा का बेस तैयार हो जाये आपको ब्रिजकोर्स बुक्स हल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
- आपको कार्यपत्रक में कम स्थान दिया गया है आपको स्थान का ध्यान रखना है और दिए गए स्थान में है लिखना है.
- आपको साफ साफ लिखना है.
- केवल ब्लू ब्लाक पेन का ही उपयोग करना है.
- चित्र बनाते समय पेन्सिल का उपयोग करना है.
- गणित का कार्य पत्रक हल करते समय ज्यामिति बॉक्स को साथ रखे.
- कार्यपत्रक को समय समय पर शिक्षक से चेक करवाते रहे.