Har Ghar Tiranga Certificate [ Download ] : Registration @harghartiranga.com

नमस्कार दोस्तों हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा सभी देश के लोगो से अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है  ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने  Har Ghar Tiranga campaign के तहत इस अपील को आम जन तक पहुँचाया है। लोगो से कहा है की इस अभियान में बड चढ़ कर हिस्सा ले. हमारा देश इस बर्ष आजादी के 75 बर्ष पूर्ण कर रहा है इस कारण हम 75वां ‘स्वतंत्रता दिवस’ (Independence Day) मानने वाले हैं। इस 75वे स्वतंत्रता दिवस को जोश पूर्ण मामने के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत की गयी है। ये पल भारत के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही ख़ास है सभी इस अमृत महोत्सव में हिस्सा लेंगे. 
Join

13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने के लिए देश के लोगो से अपील की गई है देश के प्रति लोगो में देश भक्ति की भावना पैदा हो और लोग इस अमृत महोत्सव में भाग ले सके इसका उद्देश्य है. हम सभी को इस अमृतमहोत्सव में भाग लेना चाहिए और देश के प्रति अपनी देश भक्ति का परिचय देना चाहिए. harghartiranga.com  पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने सेल्फी के साथ में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको Har Ghar Tiranga Certificate [ Download ] : Registration @harghartiranga.com के बारें में विस्तार से बताने वाले है. 

हर घर तिरंगा’ अभियान: Har Ghar Tiranga campaign

इस बर्ष हमारे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री सहित हर राज्य के मुख्य मंत्री द्वारा अपील की गई है देश का हर नागरिक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराए जिससे देश के प्रति लोगो में भक्ति की भावना पैदा होगी हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में Azadi Ka Amrit Mahotsav मना रहा है यदि आप भी इस अभियान में हिस्सा लेना चाहते है तो आपको अपना फोटो अपने phone से लेना है और harghartiranga.com पर अपलोड करना है जिससे आप कुछ ही समय बाद ar Ghar Tiranga Registration करके Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।
इस अभियान में देश भर से जनभागीदारी के साथ लगभग 20 करोड़ से अधिक लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगेHar Ghar Tiranga अभियान सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थानों पर लागू होगा सभी संस्था अपने अपने संस्थानों पर तिरंगा फहराने वाले जो की 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक फहराया जायेगा. सभी लोग तिरंगा झंडा खरीद सकते है क्योकि सरकार ने पर्याप्त झंडे की व्यवस्था कर दी है यदि हम चाहे तो ऑनलाइन भी तिरंगा झंडा खरीद सकते है.

Overview : Har Ghar Tiranga Campaign 2022 

Scheme Name Har Ghar Tiranga Campaign
Name of the Event Azadi Ka Amrut Mahotsav 2022
launched by Prime Minister Narendra Modi
Under Government of India
Celebrated Start 13 August 2022
Last Date of the celebration 15 August 2022
Purpose of Event An Event for the 75th Independence Day
Type of Event A National Event
Official website harghartiranga.com

Har Ghar Tiranga Registration Process kya hai 

भारत सरकार के द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को प्रारंभ किया गया है.जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई 2022 से शुरू हो गया है और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी का यह फर्ज बनता है की इस अभियान में हिस्सा ले तथा सभी को प्रेरित करें जिससे की और लोग भी अपनी भागीदारी दे सके ज़ादी का अमृत महोत्सव 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त 2022 को समाप्त होगा। इन दिन दिनों के पर्व में हम सभी शामिल होने वाले है. इन तीन दोनों में कई प्रोग्राम का आयोजन भी किया जायेगा और विजेताओ को इनाम भी दिया जायेगा. 

हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और सर्टिफिकेट डाउनलोड – Har Ghar Tiranga Certificate [ Download ] Registration rashtragaan.in

यदि आप भी हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा – 
  • सबसे पहले आपको हर घर तिरंगा की ऑफिसियल साईट https://harghartiranga.com/ पर जाना होगा. 

Har Ghar Tiranga Registratio

  • अब आपको PIN A FLAG या UPLOAD SELFIE WITH FLAG पर लिक्क करना है.

Har Ghar Tiranga Certificate

  • अब आपको अपना फोटो अपलोड करना है इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डाल देना है.
  • अब आपको next पर क्लिक करना है .
  • अब आपके पास नया पेज ओपन हो जायेगा जिस पर आपको Congratulations ! Your Flag has been pinned का पॉपअप दिखाई देगा.
  • अब आपको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है या आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है. 

Har Ghar Tiranga campaign से जुड़े प्रश्न उत्तर

‘हर घर तिरंगा’ अभियान क्या है ?
हर घर तरंगा अभियान प्रधानमंत्री द्वारा बर्ष 2022 में आजादी के 75 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किया जा रहा है.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान कब तक चलेगा ?
13 अगस्त से 15 अगस्त तक इस अभियान को चलाया जा रहा है. 
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्या नियम है?
राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को फहराने के लिए ध्वज संहिता बनायी गयी है।

Leave a Comment