class 12th physics syllabus 2023 PDF Download

Join

class 12th physics syllabus 2023: इस आर्टिकल में कक्षा 12 भौतिक विज्ञान सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले है आपको पता होगा की इस बर्ष सिलेबस में कई बदलाब किये गए है कुछ चैप्टर को हटाया गया है और कुछ कुछ चैप्टर को जोड़ा गया है. निश्चित रूप से, यहां कक्षा 12वीं भौतिकी के बारे में एक कम्पलीट आर्टिकल है जिसमें विषय के विभिन्न भागो को शामिल किया गया है, प्रिय छात्रों यदि आप बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको सिलेबस के साथ ब्लू प्रिंट की जानकारी होना जरुरी है. नीचे हमने class 12th physics syllabus 2023 का डाउनलोड लिंक दिया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

class 12th physics syllabus 2023: Chapter wise

class 12th physics syllabus 2023

Unit Chapter Name
1. विद्युत आवेश और क्षेत्र(Electric Charges and Fields)
2. इलेक्ट्रोस्टैटिक क्षमता और कैपेसिटेंस(Electrostatic Potential and Capacitance)
3. Current Electricity
4. गतिमान आवेश और चुंबकत्व(Moving Charges and Magnetism)
5. चुंबकत्व और पदार्थ (Magnetism and Matter)
6. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)
7. प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
8. विद्युत चुम्बकीय तरंगें(Electromagnetic Waves)
9. रे ऑप्टिक्स और ऑप्टिकल उपकरण(Electromagnetic Waves)
10. वेव ऑप्टिक्स(Wave Optics)
11. विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति(Dual Nature of Radiation and Matter)
12. परमाणु(Atoms)
13. नाभिक(Nuclei)
Class 12th physics Syllabus
Class 12th physics Syllabus

Download PDF : Class 12th Physics Syllabus 2023

Class 12th physics Syllabus 2023

Class 12th physics Syllabus : भौतिक विज्ञान की तैयारी के लिए टिप्स

1.सिलेबस को समझें : सबसे पहले फिजिक्स सिलेबस को ध्यान से पढ़ें ,समझें और सोचे । इससे आपको पता चल जायेगा आपको तैयारी कहा से करना है कैसे करना है|
2. बार-बार अभ्यास करना: फिजिक्स में सफलता प्राप्त करने  के लिए अभ्यास करना बहुत जरूरी है। आप जितना अभ्यास करेंगे, परिणाम उतना बेहतर आएगा |
3. कांसेप्ट को समझना: भौतिकी में अवधारणाओं को समझना बहुत जरुरी है। केवल सूत्र या व्यंजक याद रखना पर्याप्त नहीं होगा। अवधारणाओं को समझकर आप कुछ व्यंजक ज्ञात कर सकते है.
4. ऑनलाइन स्टडी मेटेरिअल : यदि आपको कोई अवधारणा समझ में नहीं आती है, तो अपने शिक्षक या मित्र से  सहायता लें। आप ऑनलाइन भी जा सकते है.
5. नियमित रूप से स्टडी करें: फिजिक्स की तैयारी के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। आपको चीजो को बार-बार पढना है.

 

 

Leave a Comment