CBSE Board Exam 2024: Additional Practice Sample Papers For Class 10th & 12th- Download Now

Join

CBSE Additional Sample Papers 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं स्टूडेंट के लिए एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपर जारी कर दिया है. स्टूडेंट इसे CBSE बोर्ड की ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी एग्जाम की तैयारी कर सकते है. ये प्रैक्टिस सैंपल पेपर छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और अंक योजना के बारे में विस्तार से बताते है. कक्षा 10 और कक्षा 12  लिए Sample Papers CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ये Sample Papers सभी विषयों के लिए उपलब्ध हैं। छात्र अपने बिषय के अनुसार इन Sample Papers को डाउनलोड कर सकते है. प्रिय छात्रों CBSE Additional Sample Papers 2023-24 सभी बिषय के बोर्ड की साईट पर अपलोड कर दिए गए है जिसे आपको डाउनलोड करना है.

Additional Practice Questions for Class X and XII

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए CBSE Additional Sample Papers 2023-24 पेपर जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं 2024 की तैयारी के लिए अपने सिलेबस में बदलाब करना शुरू कर दिया है . कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा प्रैक्टिस सैंपल पेपर अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा स्टूडेंट की आने वाली परीक्षा के लिए  Additional Marking Scheme भी अपलोड कर दी गई है. Additional Marking Scheme राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप किया गया है. एनईपी स्टूडेंट को रटा मारकर याद करने के बजाय उनमे समझ विकसित करना है. जिससे वे रचनात्मक सीखने की क्षमता को विकसित कर सके.

सीबीएसई कक्षा 12वीं एडिशनल प्रैक्टिस क्यूश्चन ऐसे करें डाउनलोड | How to download CBSE Class 12th CBSE Additional Sample Papers 2023-24

प्रिय छात्रों यदि आप CBSE Class 12th Additional Practise Questions डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल साईट https://cbseacademic.nic.in/ पर जाना होगा.
  2. होमपेज के टॉप पर प्रश्न बैंक टैब पर आपको क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद Additional Practise Questions क्यूश्चन पर क्लिक करना होगा
  4. सब्जेक्ट लिस्ट और Additional Practise प्रश्नों के लिंक के साथ आपके पास नया पेज ओपन होगा
  5. अब आप इस लिक्क पर क्लिक कीजिये जिससे आपके पास पीडीएफ ओपन होगा
  6. इसके बाद आप इस पीडीएफ को प्रिंट कर सकते है या सेव कर सकते है.

CBSE Additional Practise Questions 2023 डायरेक्ट डाउनलोड लिस्ट

Additional Practice Questions for Class X and XII
These are additional questions for use by students/teachers and are based on the complete syllabus.

Class XII
Accountancy Practice Questions MS
Biology Practice Questions MS
Business Studies Practice Questions MS
Chemistry Practice Questions MS
Economics Practice Questions MS
English Core Practice Questions MS
Geography Practice Questions MS
Hindi Practice Questions MS
History Practice Questions MS
Mathematics Practice Questions MS
Physics Practice Questions MS

 

Class X
Science Practice Questions MS
Mathematics Practice Questions MS
Hindi A Practice Questions MS
English Practice Questions MS
Social Science Practice Questions MS

 

Additional Practise Questions छात्रों को क्यों हल करना चाहिए

प्रिय छात्रों बोर्ड द्वारा जारी Additional Practise Questions को हल करने से आपको कई लाभ है जैसे –

  1. मेन एग्जाम में क्वेश्चन पेपर हल करने में हमे फायदा होगा हमे अंदाजा लग सकेगा की प्रश्न कैसे हल करते है.
  2. एक बार जब आप हम उत्तरों की जांच कर लें, इससे आपको अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने और अपनी तैयारी में आ रही समस्या के बारें में पता चल जायेगा.
  3. Additional Practise Questions को हल करने के बाद, अपने उत्तरों की सावधानीपूर्वक जांच करना महत्वपूर्ण है। इससे आपको उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी जहां आपको सुधार की आवश्यकता है।
  4. Additional Practise Questions को हल करने से हमें समय का सही अंदाजा लग जायेगा की किस प्रश्न को कितने समय में हम हल कर सकते है.

Faqs- Additional Practise Questions 2023

  1. Additional Practise Questions डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है.

Ans. https://cbseacademic.nic.in/additionalPQ.html

2. How to get CBSE practice paper Class 10?

Ans. official website of CBSE at cbseacademic.nic.in.

3. मुझे सीबीएसई उत्तर कुंजी कहां मिल सकती है?

Ans. सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर आपको जाना होगा.

4. What are CBSE practice papers?

Ans. छात्रों को उच्च-स्तरीय सोच कौशल के अधिक अनुप्रयोग-आधारित प्रश्नों को हल करने और अभ्यास करने में सुविधा प्रदान करने और विषयों की वैचारिक समझ को बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है।

 

Leave a Comment