class 12th chemistry objective p-ब्लाक के तत्व

 class 12 chemistry chapter 7 objective p-ब्लाक के तत्व  questions in hindi

Join

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए 1 mark questions for chemistry class 12 लेकर आ चुके है जो की आपकी आने वाली परीक्षा चाहे कोई भी हो अतिमहत्वपूर्ण होने वाले है दोस्तों जैसा की हम जानते है इस बर्ष new ब्लू प्रिंट के अनुसार आपके एग्जाम में लगभग 32 नंबर के 1 mark questions आने वाले है इस को ध्यान में रखते हुए  लिए Objective Question का कलेक्शन लेकर आ चुके है  जो की Important Questions for Class 12 Chemistry Chapter wise PDF में आपको मिलने वाला है साथ ही mcq भी available है जिससे आपकी तैयारी हो सके. 


दोस्तों जैसा की हम जानते है इस वर्ष न्यू ब्लू प्रिंट जारी किया गया है जिसके अनुसार आपका रसायन विज्ञान के पेपर 70 अंक का होगा और 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आने वाले है. जिसके लिए कुछ चैप्टर  को बोर्ड ने हटा दिया है और चैप्टर से अंको का निर्धारण कर दिया है किस चैप्टर से कितने अंको के किस टाइप के प्रश्न आने वाले है.

1. अस्थि-राख मुख्यतः है 
(A) कैल्सियम फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) कोयला 
(D) फॉस्फोरस 
Ans.-(B)

2. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंध नहीं बनाता है
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
Ans.-(C)

3. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है
 (A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
Ans.-(A)
4. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF 
Ans.-(C)
5. XeFका आकार होता है। 
(A) चतुष्फलकीय
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल
(D) लिनियर 
Ans.-(B)

6. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है 
(A) BF3
(B) BCl3
(C) BBr3
(D) BI3
Ans.-(D)

(A) हवा
(B) रेडियम
(C) मोनाजाइट
(D) जल 
Ans.-(C)

8. निम्नलिखित में सबसे कम भाष्णिक है। 
(A) NCl3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
Ans. (C)

9. H2SO4 है 
(A) अम्ल
(B) भष्म
(C) क्षार
(D) लवण 
Ans.-(A)

10. सोडियम क्लोराइड किसमें विलेय है 

(A) गर्म जल 

(B) अमोनियम हाइड्रोक्साइड

(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड

(D) नाइट्रिक अम्ल

Ans.-(B)

11. आर्गन किसके द्वारा खोजी गयी

(A) रेले 

(B) रामसे

(C) लाक्री 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


12. H3PO3 है, एक है 

(A) एकभास्मिक अम्ल

(B) द्विभास्मिक अम्ल

(C) त्रिभाष्मिक अम्ल

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(B)

13. निम्न में कौन-सा ऑक्साइड उभयधर्मी है

(A) CaO

(B) CO2

(C) SiO2

(D) SnO2

Ans.-(D)


14. 
वायु में निम्न में से कौन-सी गैस नहीं पायी जाती है 

(A) नाइट्रोजन 

(B) ऑक्सीजन

(C) क्रिप्टॉन 

(D) रेडॉन 

Ans.-(D)

15. हीलियम गैस का प्रमुख स्रोत है 

(A) हवा 

(B) मोनोजाइट सैण्ड

(C) रेडियम

(D) सभी

Ans.-(B)


chemistry mcqs for class 12 chapter wise with answers









Leave a Comment