1 mark questions for chemistry class 12

Important Questions for Class 12 Chemistry Chapter wise PDF

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए 1 mark questions for chemistry class 12 लेकर आ चुके है जो की आपकी आने वाली परीक्षा चाहे कोई भी हो अतिमहत्वपूर्ण होने वाले है दोस्तों जैसा की हम जानते है इस बर्ष new ब्लू प्रिंट के अनुसार आपके एग्जाम में लगभग 32 नंबर के 1 mark questions आने वाले है इस को ध्यान में रखते हुए  लिए Objective Question का कलेक्शन लेकर आ चुके है  जो की Important Questions for Class 12 Chemistry Chapter wise PDF में आपको मिलने वाला है साथ ही mcq भी available है जिससे आपकी तैयारी हो सके. 
Join

1. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है?
(A) जिंक ब्लेण्ड

(B) कैलेमाइन

(C) जिंकाइट

(D) बॉक्साइड

Ans. (D)

2. निम्न में से कौन-सा एक ऑक्साइड अयस्क नहीं है?
(a) कोरण्डम
(b) जिंकाइट
(c) कैलामाइन
(d) क्रोमाइट
Ans . (c) कैलामाइन

3.  निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) सभी क्षार भस्म नहीं हैं
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)

4. निम्न में से कौन-सा अयस्क उसके साथ दिए गए सूत्र का सही नाम नहीं है?

(a) MgSO4, 7H2O- एप्सम लवण
(b)CuCO3.Cu(OH)2 मेलेकाइट
(c) KAISi2O8 – फेल्ड्स पार
(d) KCI.MgCl2.6H2O – डोलोमाइट
Ans.  (d) KCI.MgCl2.6H2O – डोलोमाइट

5. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है :
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

6. निम्न में से कौन-सा मैग्नीशियम का अयस्क नहीं है?
(a) कार्नलाइट
(b) मैग्नेसाइट
(c) डोलोमाइट
(d) जिप्सम
Ans. (d) जिप्सम

7. वात्या भट्टी में, निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है:

(A) आयरन का ऑक्साइड
(B) कॉपर का ऑक्साइड

(C) सोडियम ऑक्साइड

(D) जिक आक्साइड

Ans. (A)

8. पायरोलुसाइट है
(a) Mn का एक सल्फाइड अयस्क
(b) Mn का एक ऑक्साइड अयस्क
(c) P का एक कार्बाइड अयस्क
(d) Zn का एक क्लोराइड अयस्क
Ans. (b) Mn का एक ऑक्साइड अयस्क

9. कॉपर का मुख्य अयस्क है:
(A) कॉपर पाइराइट
(B) कॉपर ग्लांस
(C) गेलेना
(D) सिडेराइट
Ans. (B)

10. एक विधि जिसमें किसी धात्विक अयस्क को हवा की अधिकता में उसके गलनांक के नीचे गर्म किया जाता है, उसे कहते है :
(A) भर्जन
(B) प्रगलन
(C) निस्तापन
(D) सभी
Ans. (A)

11. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) वैद्युत अपघटनी शोधन
(B) मण्डल परिष्करण
(C) वर्णलेखिकी
(D) कोई नहीं
Ans. (A)

12. निम्न में से कौन-सा एक सल्फाइड अयस्क नहीं है ?
(a) गेलेना
(b) आयरन पायराइट
(c) मेग्नेटाइट
(d) कॉपर ग्लास
Ans. (c) मेग्नेटाइट

13. जिक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है?
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि –
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

Leave a Comment