SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 – उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2023-24 : Apply Now

Join

नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 8 में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है यदि वे नि: शुल्क अच्छी शिक्षा लेना चाहे तो उनके लिए उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहाँ आपको अच्छी नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी जिसमे प्रवेश लेने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 – उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2023-24 के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

Overview : SOE & SOM Entrance Exam 2023-24

Name Of Board Madhya Pradesh Open School shiksha Board
Article Name SOE & SOM Entrance Exam 2023-24
Form Start 30/12/2022
Last Date20/01/2023
Application ModeOnline
Exam Date 26 Feb. 2023 (Sunday)
Official Websitehttps://mpsos.mponline.gov.in/
MPSOS

Excellence and Model School Entrance Exam 2023 Guidelines

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली मॉडल और एक्सीलेंस स्कूल की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए दिशा निर्देश बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए है – म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 26 Feb. 2023  प्रात: 09:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है। विस्तृत निर्देश इस प्रकार हैं

परीक्षा में प्रवेश की पात्रता कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण / अध्ययनरत
न्यूनतम अंक पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक
आरक्षण SC/ST/OBC/ विकलांग
परीक्षा केन्द्रप्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड 
Exam ModeOffline

MP SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको www.mponline.gov.in पर विजिट करना है.
  • अब आपको SERVICES वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • आपको पेज को स्क्रॉल करना है और नीचे आना है.
  • जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2023-24 का आप्शन आपको दिखाई देगा.
  • आपको Application Form पर क्लिक करना है.
  • Application Form ओपन हो जायेगा आपको एप्लीकेशन फॉर्म को कम्पलीट भरना है.
  • आपको फॉर्म को भरने के बाद सेव करना है और सबमिट करके पेमेंट करना है इस प्रकार आप अपना फॉर्म भर सकते है.

MP SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • समग्र आई डी
  • क्लास 7 की मार्कशीट
  • नया पासपोर्ट साइज़ फोटो – फोटो मे आवेदक का नाम, फोटो लेने की तिथि का होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए
  • ईमेल id
  • पता पिन कोड सहित

SOE & SOM Syllabus : उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम 

प्रिय छात्रों उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम में आपसे कक्षा 8 तक का गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के साथ अन्य बिषय जैसे सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी का सिलेबस पूछा जायेगा परीक्षा में आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे आपको सही विकल्प पर टिक करना है- Excellence & Model School Entrance Exam 2023 Syllabus ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है.

1. सामान्य ज्ञान – समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद, पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियाँ।
2. पर्यावरण – पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण, व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियाँ।
3. हिन्दी – हिन्दी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, व्याकरण, वाक्य रचना. पर्यायवाची शब्द इत्यादि।
4. अंग्रेजी – अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन एवं बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।
5. विज्ञान – ब्रह्माण्ड, वायुमंडल, परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपान्तरण, धातु एवं अधातु, कार्बन, प्रकाश, विद्युतधारा तथा चुम्बकत्व, ऊर्जा के सामान्य श्रोत, कोशिका, सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग।
6. गणित – वर्ग एवं वर्गमूल, घन एवं घनमूल, परिमेय, घातांक, लाभ हानि तथा बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधायें, बीजीय सर्वसमिकायें, एक चर वाले समीकरण, समानान्तर रेखायें, वृत्त, चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना।

Faqs : SOE & SOM Entrance Exam 2023-24

Q. SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 ,में आवेदन कौन भर सकता है.

उत्तर – यदि आप कक्षा 7 में पास कर चुके है या कक्षा 8 में पढ़ रहे है तो आप आवेदन कर सकते है.

Q. SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 आवेदन कैसे करना है

उत्तर mponline से आपको आवेदन करना है.

Q. इस परीक्षा का शुल्क कितना है

उत्तर आपको 100 रूपये ऑनलाइन पे करना है.

Q. SOE & SOM Entrance Exam सेण्टर कहाँ होंगे

उत्तर – सभी जिलो में और मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.

Leave a Comment