MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper 2023-24 | एमपी बोर्ड कक्षा 12वी अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा

Join

MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper 2023-24 : लोक शिक्षण संचनालय यदि DPI द्वारा कक्षा 9 से 12 Half yearly Exam का आयोजन दिनांक 6 दिसम्बर से किया जा रहा है जिसके लिए ऑफिसियल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper 2023-24 के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

कक्षा 12th अर्थशास्त्र  का पेपर 6 दिसम्बर को होने वाला है जिसका पूर्णांक 80 अंको का 20 अंक आपको प्रोजेक्ट के दिए जायेंगे कुल मिलाकर आपका पेपर 100 अंको का होगा Ardhvarshik pariksha Class 12th Economics paper 2024 में आपका नबम्बर तक का सिलेबस पूछा जायेगा. एम पी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 तक अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा हाफ इयरली एग्जाम में नंबर तक का सिलेबस पूछा जायेगा. यदि आप MP Board Half yearly Class 12th Arthshastr paper 2024 अच्छे अंक लाना चाहते है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे.

MP Board Class 12th Economics  Ardhvarshik Paper 2024

यदि आप MP Board Half yearly Class 12th Economics paper 2024 कि तलाश कर रहे हो तो आपको अब टेंसन लेने कि जरुरत नहीं है क्योकि अब हम आपके लिए सभी जानकरी जैसे – सिलेबस, ब्लू प्रिंट, पेपर उत्तर सहित  साथ ही बात करेंगे कि MP Board Class 12 Economics Ardhvarshik Paper 2023-23 मे किस प्रकार से पेपर में प्रश्नों को पूछा पूछे जाते है. जैसा की आप जानते है आपका पेपर 2 सेट में होने वाला है सेट A और सेट B.

MP Board Half yearly Class – 12th Economics paper 2024 जिले वाइज होते है अब आपके मन में सवाल होगा कि आपके जिले का पेपर जैसा रहेगा तो आपको बता दे कि सभी जिले के पेपर लगभग एक जैसे रहते है. आपके पेपर का पैटर्न कुछ ऐसा रहेगा –

  • 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न,
  • 40% विषयपरक प्रश्न,
  • 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे
MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper 2024

Direct Download PDF -MP Board Ardhvarshik pariksha Class 12th Economics paper 2024-क्लिक हियर 

MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper 2023-24

MP Board Class 12th Economics Ardhvarshik Paper : Overview

Board Name Madhya Pradesh Secondary School
Class 12th class
Exam Half Yearly Exam
Exam Date For Hindi Subject 2023, 06 Dec.
Economics Paper Timing 2 PM to 5 PM
Exam Mode Offline
Official Website mpbse.nic.in

MP Board Half Yearly Class 11th Economics Paper 2023

आपकी MP Board Half Yearly Class 12th Economics Paper का पेपर दिसम्बर के महीने में आयोजित कराया जायेगा.  प्रिय छात्रों यदि आप आप एमपी बोर्ड कक्षा 12th Economics Half yearly paper में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको सिलेबस के अनुसार तैयारी करना होगा. यदि आप सभी बिषय के त्रैमासिक परीक्षा के पेपर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको अब हमारी वेबसाइट पर मिल जायेंगे. आप चाहे तो MP Board Half Yearly Class 12th Economics Paper कि तैयारी के लिए बोर्ड द्वारा जारी प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते है जिसके सभी प्रश्न एग्जाम के लिए तो MP Board Half Yearly exam के लिए महत्वपूर्ण होगे.

MP Board Half Yearly Class 12th Economics Paper – प्रश्न इस तरह पूछे जाते है

बोर्ड द्वारा आयोजित कि जाने वाली MP Board Half Yearly Class 12th Economics Paper में कुछ इस तरह से प्रश्न पूछे जाते है.

  • प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है।
  • प्रश्न क्रमांक 1- सही विकल्प 05,
  • प्रश्न क्रमांक 2- रिक्त स्थान 05,
  • प्रश्न क्रमांक 3- सत्य / असत्य 05,
  • प्रश्न क्रमांक 4- सही जोड़ी 05,
  • प्रश्न प्रमांक 5- एक वाक्य में उत्तर 05
  • प्रश्न क्रमांक – 6 से 17 तक कुल 12 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक निर्धारित हैं।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक कुल 03 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक निर्धारित हैं।
  • प्रश्न क्रमांक – 21 से 23 तक कुल 03 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न पर 04 अंक निर्धारित हैं।

MP board Class 12th Half Yearly Question bank 2023-24

यदि आप MP Board Half Yearly Class 12th Economics Paper कि तैयारी कर रहे हो तो आपको लोक शिक्षण संचनालय यदि DPI द्वारा जारी प्रश्न बैंक जरुर पढना चाहिय. आप यदि आप चाहे तो कोई भी प्रश्न  bank से एग्जाम कि तैयारी कर सकते है यदि आप बोर्ड द्वारा जारी प्रश्न bank डाउनलोड करना चाहते है तो आपको विमर्श पोर्टल पर मिल जाएँगी. यह प्रश्न बैंक आपकी एग्जाम में मह्त्ब्पूर्ण भूमिका निभाएगी क्योकि इसके सभी प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है.

MP Board Class 12th Economics arvhvarshik Pariksha Paper 2023 कैसे हल करे

यदि आप कक्षा 12 Economics के पेपर में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने वाले है जिससे आप MP Board Class 12th Economics ardhvarshik Pariksha Paper 2023 में अच्छा स्कोर कर सके.

  • सबसे पहले आपको परीक्षा देने के लिए समय से 5 मिनट पूर्व परीक्षा सेण्टर पर पहुच जाना है.
  • जब आपको उत्तर पुस्तिका मिले तो उसे ध्यान से भर देना है जिसमे अपना नाम और रोल नंबर सही से भरे.
  • जब आपको प्रश्न पत्र मिले तो उसे एक बार ध्यान से जरुर पढ़ ले.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको सही से आते है.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको ठीक से नहीं आते है.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको बिल्कुल भी नहीं आते है.

MP Board Class 12th Economics ardhvarshik Pariksha Paper 2023 इन सावधानी का ध्यान रखे

प्रिय छात्रों यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको कुछ सावधानी को ध्यान में रखना जरुरी है –

  • आपको पेपर केवल ब्लू, ब्लैक पेन का ही उपयोग करना है.
  • आपको उत्तर पुस्तिका को साफ सुधरा रखना है.
  • यदि आप चित्र बनाते है तो पेन्सिल का उपयोग कीजिये.
  • सभी प्रश्न हल करने की कोशिश कीजिये.
मनोविज्ञान Click Here
भौतिक शास्त्र Click Here
अर्थशास्त्र Click Here
हिन्दी Click Here
अंग्रेज़ी Click Here
जीव विज्ञान Click Here
संस्कृत Click Here
रसायन शास्त्र Click Here
इतिहास Click Here
व्यवसाय अध्ययन Click Here
समाज शास्त्र Click Here
गणित Click Here
राजनीति शास्त्र Click Here
भूगोल Click Here
लेखशास्त्र Click Here

Faqs – MP Board Ardhvarshik pariksha Class 12th Economics paper 2023-24

Q.1 मध्य प्रदेश बोर्ड 12th क्लास अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कब होगा?

Ans. मध्य प्रदेश बोर्ड 12 क्लास अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 6 दिसम्बर 2023 को होगा.

Q.2 मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा तिथि क्या है?

Ans. नए टाइम टेबल के मुताबिक मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा तिथि दिसम्बर 2023 बताई गई है.

Q.3 एमपी बोर्ड क्लास अर्थशास्त्र अदवार्षिक पेपर किस प्रकार डाउनलोड करें?

Ans.एमपी बोर्ड क्लास अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक पेपर डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक दी गई है.

Q. 4 mp board class 12th Economics paper 2023 में पासिंग मार्क्स कितने है 

Ans. 28

 

 

Leave a Comment