Ruk Jana Nahi Dec. Exam Time Table 2022-23| रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह दिसम्बर Full Details

Join

हेल्लो स्टूडेंट यदि आप कक्षा 10 या 12 के स्टूडेंट है तो आपको बता दे की मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा Ruk Jana Nahi Dec. Exam Time Table 2022 जारी किया जा चूका है जिसे आप बोर्ड के ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते है प्रिय छात्रों आपको बता दे की इस राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 26 दिसम्बर से शुरू हो रही है और जनवरी तक समाप्त होने वाली है यदि आप एग्जाम में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको अच्छी तैयारी के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना है जिसकी डिटेल्स हम आपको बताने वाले है.

Overview : Ruk Jana Nahi Dec. Exam Time Table 2022-23

Board NameMadhya Pradesh Open school shiksha board
Class 10th & 12th
Exam ModeOffline
Exam Start 26 Dec. 2022
Exam Time2.30 PM to 5.30 PM
Official Websitehttp://www.mpsos.nic.in/
mpsos

रुक जाना नहीं योजना RJN परीक्षा माह दिसम्बर 2022 का टाइम टेबल

प्रिय छात्रों आपको बता दे की जो स्टूडेंट कक्षा 10 या 12 की मुख्य परीक्षा में किसी कारण से पास नहीं हो पाते है और वे अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है तो उनके लिए रुक जाना नहीं योजना एक अच्छा विल्कप हो सकता है क्योकि इस एग्जाम से आप अपना समय बचा सकते है और साथ ही अपने पसंद के बिषय लेकर एग्जाम दे सकते है इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 10 और 12 दोनों का दिसम्बर में होने वाली परीक्षा की समय सारणी के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

Class 10th : Ruk Jana Nahi Dec. Exam Time Table 2022-23

क्र.दिनांकदिनबिषय
1.26/12/2022सोमवरहिंदी
2.27/12/2022मंगलवार अंग्रेजी
3.28/12/2022बुधबारविज्ञान
4.29/12/2022गुरूवारगणित
5.30/12/2022शुक्रवारसामाजिक विज्ञान
6.31/12/2022शनिवारसंस्कृत
7.02/01/2023सोमवारउर्दू,मराठी
8.03/01/2023मंगलवारNSQF

Class 12th : Ruk Jana Nahi Dec. Exam Time Table 2022-23

क्र.दिनांकदिन विषय
1.26/12/2022सोमवारफिजिक्स Physics (210) अर्थशास्त्र Economic (140) एनिमल हस्वेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery (430) | विज्ञान के तत्व Element of Science (631)
2.27/12/2022मंगलवारबायलॉजी Biology (231), समाजशास्त्र Sociology (166) होम साइंस कला समूह (168) बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी Book Keeping & Accountancy (320)
3.28/12/2022बुधवाररसायन Chemistry (220) इतिहास History (110) व्यावसाय अध्ययन Business Studies | (310) एल. ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. Of Science & Maths Useful for Agriculture (410), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान Home Management | Nutrition & Textile (610)
4.29/12/2022गुरूवारगणित Mathematics (150), राजनीति शास्त्र Political Science (130)
5.30/12/2022शक्रवारहिन्दी Hindi (051) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
6.31/12/2022शनिवारअंग्रेजी English (052) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
7.02/01/2023सोमवारभूगोल Geography (120), क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर Crop Production &
Horticulture ( 420 ) शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health (620), स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still life & Designee (520)
8.03/01/2023मंगलवारइन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatics Practices (151)
9.04/01/2023बुधवारउर्दू (055)
10.05/01/2023गुरूवारसंस्कृत Sanskrit (053)
11.06/01/2023शुक्रवारNSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के विषय Beauty & Wellness (965),
Retail (970), Banking And Financial Services (966), Health Care (968), Physical Education and Sports (969), Travel And Tourism (971)
MP SOS

RJN रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह दिसम्बर 2022 इन बातों को नोट कर ले

1. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि काई सार्वजनिक, अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाऐं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होंगी।

2. परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनको आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ही सम्पन्न होगी तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे।

3. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 2:15 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

4. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 05 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।

5.आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल

शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर, परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

6. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पृच्छा ( Queries ) सुझाव एवं शिकायत हमारे ई मेल एड्रेस mpsos2022@gmail.com पर भेज सकते हैं।.

Official Time Table PDF Click Here

Leave a Comment