RSK MP Govt B.Ed College online Form 2022-23

Join

RSK MP Govt B.Ed College online Form 2022-23 यदि आप कम फीस में बीएड, डीएड या एमएड करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है.  मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बीएड हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जिसमे आप एडमिशन लेकर सबसे कम फीस पर शासकीय कॉलेज से बीएड कर सकते है इस कोर्स में 50 प्रतिशत शीट शासकीय शिक्षक के लिए जबकि 50 प्रतिशत शीट सभी के लिए आरक्षित रहती है इस आर्टिकल में हम आपको MP B.Ed Admission 2022-23 के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

Overview:B.Ed and M.Ed courses in Govt. colleges on rsk.mponline.gov.in

Article Name RSK B.ed Admission 2022-23
B.Ed. Counselling Coming Soon
Application Start Coming Soon
Application End Coming Soon
Application Fee 100 + portal charge
Application Mode Online
Official Website https://rsk.mponline.gov.in/

rsk.mponline.gov.in bed – Application Form 

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सभी सरकारी शिक्षको को टीचर ट्रेनिंग कराई जाती है इसके लिए MPRSK द्वारा Ded,Bed और Med जैसे कोर्स का संचालन कराया जाता है पहले इस कोर्स में केवल गवर्मेंट टीचर ही एडमिशन ले सकते है परन्तु अब 50 प्रतिशत शीट पर कोई भी स्टूडेंट जो बीएड करने में interested है वो एडमिशन ले सकता है आपको बता से की राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित सभी टीचर ट्रेनिंग कोर्स NICTE से मान्यता प्राप्त होते है और इन कोर्स की फीस काफी कम होती है यदि आप इस में एडमिशन लेना चाहते है तो पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको चॉइस फिलिंग के द्वारा अपनी पसंद के कॉलेज भरना होगा आपके फाइनल के अंको के आधार पर आपको कॉलेज मिल जायेगा.  

RSK MP Govt B.Ed Admission 2022– प्रवेश हेतु पात्रता

  • इन महाविद्यालयों में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत् सभी संवर्ग के शिक्षक/व्याख्याता पात्र होगें। 
  • जिलेवार आवंटित स्थान रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत अन्य जिले के पात्र अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जा सकेगा।
  • विभागीय अभ्यर्थियों की उपलब्धता न होने पर गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। 
  • प्रत्येक स्थिति में महाविद्यालय में उपलब्ध सभी स्थानों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। 
  • विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होना चाहिए। 
  • गैर-विभागीय अभ्यर्थियों हेतु – शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बी.एड. प्रवेश हेतु म.प्र. के मूलनिवासी अभ्यर्थी ही पात्र होगें।
  • गैर-विभागीय अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्वतंत्र रहेगें। 
  • इस हेतु प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी को महाविद्यालयों का चयन कर प्राथमिकता निर्धारित करना होगी। 
  • राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर बी.एड. (विज्ञान) में प्रवेश हेतु केवल विज्ञान स्नातक अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

rsk.mponline.gov.in bed प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता

  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे।
  • इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) में 55 प्रतिशत अंको के साथ या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक बी.एड. प्रवेश हेतु पात्र होंगे। 
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति /ओ.बी.सी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी। विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम होना चाहिए। 

rsk.mponline.gov.in bed आवेदन कैसे करें

  • प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा.
  •  पंजीयन- विभागीय एवं गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाईन पंजीयन करना होगा। 
  • विभागीय अभ्यर्थियों को पंजीयन प्रपत्र में पदनाम, कार्यरत संस्था एवं जिला की जानकारी अनिवार्य रूप से भरना होगा.
  • पंजीयन हेतु एम. पी.ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा। 
  • विभागीय अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ संबंधित जिलें के जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आवेदन प्रस्तुत करेगें। 
  • जिले में प्राप्त कुल आवेदन को सूचीबद्ध कर अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को प्रेषित की जाएगी। . 
  • सभी अभ्यर्थियों को पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज तथा कक्षा-10वी, 12वी एवं स्नातक के अंकसूची एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें। 
  •  गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को उक्त के साथ ही आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र, म.प्र. का मूलनिवासी प्रमाण-पत्र इत्यादि एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें। 
  • पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी। 
  • संस्था चयन- विभागीय अभ्यर्थी तालिका में दर्शाए गए जिलों के लिए निर्धारित महाविद्यालय मे ही प्रवेश के लिए पात्र होगें।
  •  गैर-विभागीय अभ्यर्थी को पंजीयन के पश्चात् महाविद्यालयों का चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण करना होगा।
  •   प्रवेश प्रक्रिया के लिये पंजीकृत अभ्यर्थियों को महाविद्यालय की वरीयता व्यक्त करते हुये एम.पी.ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा। 

RSK MP Govt B.Ed College में एडमिशन कैसे मिलेगा 

  • महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर अवधि प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। 
  • महाविद्यालय को आवंटित अभ्यर्थियों की सूची एम.पी.ऑनलाईन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। महाविद्यालय उन्हें प्रदान किए गए आई.डी. एवं पासवर्ड के आधार पर उक्त सूची प्राप्त कर सकेगें। 
  • अभ्यर्थी को प्रवेश प्राप्त होने पर एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल से सीट अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होगा। इस के आधार पर अभ्यर्थी को संबंधित महाविद्यालय में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों का भौतिक सत्यापन कराना होगा तथा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। 
  • महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्रों का सत्यापन एवं शुल्क प्राप्त करने पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं स्थान द्वारा संबंधित अभ्यर्थी की सीट लॉक की जाएगी। सीट लॉक होने पर आवेदक का प्रवेश मान्य होगा। 

राज्य शिक्षा केंद्र – Bed Choice Filling kaise kare | RSK Bed MPonline









Leave a Comment