Pratibha parv Class 7 th project work All Subject Solution PDF | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं PDF Download

 Free PDF Download  – प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं Solution 

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए कक्षा 6 के सभी विषय के प्रोजेक्ट कार्य का सलूशन बताने वाले है दोस्तों जैसा की आप जानते है इस बर्ष आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा जिसे हम प्रतिभा पर्व के नाम से जानते है ऑफलाइन होने वाली थी किन्तु कोरोना के कारण आपको घर से हल करके स्कूल में जमा करना है इसी आधार पर रिजल्ट बनने वाला है हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है आपको कैसे लिखना है और पेपर कैसे हल करना है जिससे आप एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सको इस पोस्ट में हम आपको सभी बिषय के प्रोजेक्ट के सलूशन दे रहे है .
प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7वीं सामाजिक हिंदी सॉल्यूशन | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं गणित सॉल्यूशन | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं विज्ञान सॉल्यूशन | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं सामाजिक विज्ञान  सॉल्यूशन | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं अंग्रेजी सॉल्यूशन | प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं संस्कृत सॉल्यूशन

प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं कैसे लिखे 

दोस्तों यदि आप Pratibha parv अच्छे अंक लाना चाहते है आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
  • आपको केवल ब्लू ब्लेक पेन का ही उपयोग करना है.
  • साफ साफ और सही लिखना है.
  • जरुरत पड़ने पर चित्र जरुर बनाये.
  • जितना पूछा गया केवल उतना ही लिखे.
  • अपनी पप्रोजेक्ट वर्कशीट को निर्धारित समय सीमा में ही हल करे.
  • समय पर स्कूल जाकर जमा करें 
  • वर्कशीट में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम पिता का नाम आदि जरुर सही सही भरे.
  • रोल नंबर जरुर लिखे.
Free Download –  प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं सामाजिक हिंदी सॉल्यूशन 
Free Download  –  प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं गणित सॉल्यूशन 
Free Download  –  प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं विज्ञान सॉल्यूशन 
Free Download  –  प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं सामाजिक विज्ञान  सॉल्यूशन 
Free Download  –  प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं अंग्रेजी सॉल्यूशन 
Free Download  –   प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7 वीं संस्कृत सॉल्यूशन

Class 7th प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य सभी बिषय – क्लिक 


प्रतिभा पर्व वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 7वीं महत्वपूर्ण निर्देश

  1. सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य एक ही बुकलेट में है।
  2. प्रोजेक्ट कार्य को घर के आस-पास परिवेश में उपलब्ध संसाधन/सामग्री द्वारा व निष्कर्ष निकालकर अपने अनुभवों क वर्कशीट में दिए गए बिन्दुओं में दिए स्थान में लिखा जाए। 
  3. प्रोजेक्ट वर्क को पूर्ण करने में आवश्यकतानुसार अपने माता-पिता, मित्र, भाई-बहन, दादा-दादी आदि संबंधीजनों से भी चर्चा की जा सकती है।
  4. प्रोजेक्ट कार्य बच्चे द्वारा पूर्ण कर कक्षा-शिक्षक के पास जमा कराना है।
प्रतिभा पर्व वर्कशीट कक्षा 7 सॉल्यूशन 2022 ऐसे लिखे

1. कौशल आधारित लिखित प्रश्न – वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे /आगे दिए गए स्थान में निर्देशानुसार लिखे.
2. वर्कशीट में खंड अ के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय सीमा अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जायेगे . खंड ब अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे

प्रतिभा पर्व : स्कूलें बंद होने पर बच्चों के घर कापियां भेजकर होगा मूल्यांकन

13 से होनी थी शुरुआत लेकिन अब 15 से बच्चों को वितरित की जाएगी पुस्तिकाएं और घर से ही हल करना होगा जब तक स्कूल बंद नहीं होते तब तक रोटेशन आधार पर बुलाए जाएंगे बच्चे सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा पर्व पर इस वर्ष इस बर्ष कोरोना के कारण प्रभावित हुआ है अब घर से ही हल करना होगा सभी वर्कशीट प्रतिभा पर्व कार्यक्रम के लिए दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं। यदि सरकार लॉकडाउन लगाने या फिर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेती है, तब भी विपरीत पस्थितियों के बावजूद कैसे छात्रों से उनकी परीक्षा ली जाएगी.

प्रतिभा पर्व पर अब स्कूल नहीं आना होगा 

दोस्तों अब आपको स्कूल नहीं आना है आपकी एग्जाम की व्यवस्था स्कूल द्वारा तय की जा रही है आपको घर पर ही वर्कशीट दे दी जायेगी और जब स्कूल ओपन होंगे तब जमा करना होगा. सभी सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतिभा पर्व का आयोजन होगा। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक की परीक्षा दोपहर 12 से 2.30 बजे तक व 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। विद्यार्थियों का मूल्यांकन जनवरी में एवं वार्षिक मूल्यांकन मार्च में किया जाएगा।

Pratibha parv कक्षा एक और दो का वर्कबुक से होगा मूल्यांकन

कक्षा एक और दो के लिए मूल्यांकन अलग से नहीं किया जाएगा। कक्षा-1, 2 के बच्चों का मूल्यांकन शालाओं को उपलब्ध कराई गई प्रयास वर्कबुक द्वारा तथा अभ्यास पुस्तिका के अंत में संलग्न आकलन वर्कशीट (विषय-हिन्दी, अंग्रेजी, गणित) के आधार पर किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारने प्रतिभा पर्व की गाइडलाइन में कुछ संशोधन किया है। दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं। यदि स्कूलें बंद हो जाती हैं तो छात्रों के घरों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजकर मूल्यांकन होगा।

Leave a Comment