Physics practical Class 12th Solved Observations 2023 : प्रिय छात्रों माध्यमिक परीक्षा मंडल मध्यप्रदेश के द्वारा फरवरी के महीने में Practical Exam का आयोजन किया जाता है. Exam के अंक मुख्य परीक्षा में जोड़े जाते है इस कारण प्रायोगिक परीक्षा काफी महत्ब्पूर्ण होती है. बोर्ड के द्वारा ब्लू प्रिंट में आपको इस बर्ष 14 प्रैक्टिकल दिए गए है. जिसमे से आपको 10 प्रैक्टिकल करना है ये सभी Practical Important है.
इस प्रायोगिक परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में जोड़े जाते है जिससे आपका फाइनल रिजल्ट भी अच्छा आता है. बोर्ड द्वारा जारी ब्लूप्रिंट के अनुसार आपको 10 प्रैक्टिकल अनिवार्य रूप से करना होता है आप अपनी पसंद के 10 प्रैक्टिकल कर सकते है जिनको अपनी प्रैक्टिकल फाइल में लिख भी सकते है इस आर्टिकल में हम आपको 10 प्रैक्टिकल बताने वाले है जो इस बर्ष होने वाले एग्जाम के लिए आप कर सकते है.
Overview : Physics practical Class 12th Solved Observations and PDF
Article title | Class 12th Physics Solved Observations and PDF |
Session | 2023 |
Exam Date | February 2023 |
Exam Mode | Offline |
Total Marks | 30 |
Experiment (any one) | 14 Marks |
Activity (any one) | 3 Marks |
Project Work (Any One) | 3 Marks |
Record | 5 Marks |
Oral question(viva) | 5 Marks |
important : MP Board Class 12th Practical PDF 2023
प्रिय छात्रों बोर्ड के द्वारा ब्लू प्रिंट जारी किया जा चूका है जिसमे आपको 2023 के लिए important प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट की लिस्ट दी गई है जिसमे से आपको 10 प्रैक्टिकल को प्रोजेक्ट हल करना है एवं फाइल तैयार करना है.
1. u-v विधि द्वारा अवतल दर्पण की फोकस दूरी ज्ञात करना ।
2. उत्तल लेंस की फोकस दूरी u-v विधि अथवा 1 / u ग्राफ खींचकर ज्ञात करना ।
3. उत्तल लेंस की सहायता से उत्तल दर्पण की फोकस दूरी एवं 1 / v में ग्राफ खींचकर ज्ञात करना ।
4. आपतन कोण एवं विचलन कोण में ग्राफ खींचकर प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक ज्ञात करना ।
5. उत्तल लेंस की सहायता से अवतल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करना ।
6. उत्तल लेंस और समतल दर्पण की सहायता से किसी द्रव का अपवर्तनांक ज्ञात करना ।
Class 12th Physics Practical List 2023
7. मीटर सेतु की सहायता से किसी चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध ज्ञात करना ।
8. मीटर सेतु की सहायता से प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम एवं समान्तर क्रम संयोजन के नियम का सत्यापन करना ।
9. विभवांतर और धारा के मध्य ग्राफ खींचकर किसी दिये गए चालक तार का प्रतिरोध प्रति सेंटीमीटर में ज्ञात करना (ओहम का नियम )
अपेक्षित परास के वोल्टमीटर में बदलना । अपेक्षित परास के अमीटर में बदलना।
10. ज्ञात प्रतिरोध और दक्षतांक के दिये गए धारामापी को
11. ज्ञात प्रतिरोध और दक्षतांक के दिये गए धारामापी को
12. P-N संधि डायोड के अभिलाक्षणिक वक्र प्राप्त करना ।
13. सोनोमीटर की सहायता से प्रत्यावर्ती धारा मेन्स की आवृत्ति ज्ञात करना ।
14. लॉजिक गेट्स का अध्ययन करना ।
Physics practical Class 12th Solved Observations 2023 with PDF | Click Here |

Class 11th Physics Practical कैसे डाउनलोड करें
यदि आप बोर्ड द्वारा जारी प्रैक्टिकल लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
- अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा.
- आपको इस पॉपअप पर नीचे जाना है.
- अब आपको शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं भौतिक शास्त्र विषय के सुझावात्मक प्रायोजना कार्य {संशोधित}। पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप प्रैक्टिकल लिस्ट डाउनलोड कर सकते है.