मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती के नियम में किया बड़ा बदलाव किया जा गया है अब शिक्षक भर्ती का नया पैटर्न जिसके अनुसार पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई होने के बाद सिलेक्शन टेस्ट भी होगा. अब आपको को शिक्षक बनने के लिए दो परीक्षाओं को पास करना होगा। अब प्रदेश में होने वाली भर्तियां शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटेट) की मेरिट अंको के आधार पर नहीं होंगी. पात्रता परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद अब आपको फाइनल सिलेक्शन के लिए बिषय संबधी परीक्षा देना होगा इस आर्टिकल में हम आपको MP शिक्षक भर्ती का New Pattern के बारे में विस्तार से बताने वाले है
अब दो एग्जाम होने : MP teacher recruitment New Pattern
अब मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा के अंको का विशेष महत्व नहीं रह जाएगा। यह सिर्फ शिक्षक बनने एक अनिवार्य योग्यता भर रह जाएगी। आपको बता दे उत्तरप्रदेश और राजस्थान भी शिक्षक भर्ती के लिए दो एग्जाम ली जाती है ।-
- उत्तरप्रदेश में पहला यूपीटेट होता। इसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार का सुपर टेट कराया जाता है।
- राजस्थान में पहला आरटेट दूसरा- राजस्थान इलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (रीट) होता है।
- मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा भी इसी आधार पर होगी.
Status of previous years in Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा साल 2018 में हुई और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के अलावा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की वैधता (वैलिडिटी) भी लाइफटाइम कर दी गई है।
- अब इनको शिक्षक भर्ती के लिए दोबारा पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।
- अब ये सीधे चयन परीक्षा में शामिल हो सकते है.
- तीनों वर्ग की पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई कैंडिडेट की संख्या 4.54 लाख है।

Overview : Status of previous years of Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test
लिफाई उम्मीदवारों की संख्या | 4.54 लाख |
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 | 42967 |
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 | 216240 |
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 | 194949 |