NCERT बदलेगा कक्षा 6 से 12 तक का Social Science syllabus, 35 सदस्यों की बनी कमेटी

Join

हेल्लो फ्रेंड्स जैसा की आप जानते है कि हमारे देश में नई शिक्षा नीति 2020 से लागू की गई जिसके अनुसार कई बदलाब किये गए  New Education Policy का मुख्य उद्देश्य इंडिया में एजुकेशन को ग्लोबल लेवल पर लाना है अब इस नीति के तहत NCERT बदलेगा कक्षा 6 से 12 तक का Social Science syllabus जिसके लिए 35 सदस्यों की कमेटी बना चूका है.

Read Also : गणित में अच्छे मार्क्स कैसे लाएं

NCERT बदलेगा कक्षा 6 से 12 तक का Social Science syllabus : मिशेल डैनिनो की अध्यक्षता में 35 सदस्यीय समिति की स्थापना की है। सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी में लग चुकी है ये बदलाब एनईपी के साथ संरेखित करने का प्रयास कर रहे है. एनसीईआरटी यानि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 6 से 12 तक स्कूली शिक्षा में एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत की है।

<yoastmark class=

NCERT: कक्षा 6 से 12 के सामाजिक विज्ञान के सिलेबस में होगा बदलाव

नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मैटेरियल कमेटी (NSTC) के तहत मिशेल डैनिनो की अध्यक्षता में एक 35 सदस्यीय समिति गठित की गई है. यह कमेटी कक्षा 6 से 12 तक सामाजिक विज्ञान के सिलेबस को बदलने पर कार्य करेगी,और जल्द ही न्यू अपडेट सिलेबस जारी कर सकती अब कक्षा 6 से 12 तक सभी पाठ्यपुस्तक में आपको नया सिलेबस देखने को मिल सकता है.

35 सदस्यों की यह समिति कक्षा 6 से 12 तक के लिए सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम को नया स्वरूप देने के लिए समर्पित है। इस समिति में संजीव सान्याल, बनबीना ब्रह्मा, एमडी श्रीनिवास और अन्य सदस्यों को सामिल किया गया है. जो इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान के लिए पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री  को विकसित करते हुए अपने नई शिक्षा नीति के अनुसार बनाने का प्रयास करेगी.

NCERT: 6 से 12वीं तक इस विषय के सिलेबस में होगा बदलाव, जानें क्या है वजह

नई शिक्षा नीति के बाद अब कक्षा 6 से 12 सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में बदलाब किया जा रहा है 35 सदस्यों की यह कमेटी  राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल और इतिहास जैसे सब्जेक्ट की पाठ्यसामग्री जिसमे पढ़ाना, पढना और सिलेबस तैयार करना सभी पर कार्य करेगी. इस समिति में कुल 19 सदस्य है जिन्हें जुलाई में सूचित किया गया था. एनएसटीसी में विभिन्न विषयों में न्यूनतम 11 पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह निर्धारित किए गए हैं.

एनसीईआरटी के लिए यह पहला मौका नहीं है जब वह सिलेबस में बदलाब कर रही है इससे पहले भी वह बदलाब कर चुकी है. एनसीईआरटी ने नेशनल क्यूरीकुलम फ्रेमवर्क को भी कई बार रिवाइज किया. ये बदलाव साल 1975, 1988, 2000 और 2005 में किए गए थे. पाठ्यक्रम के कुछ हिस्से को हटाया गया और कुछ नया जोड़ा गया जैसे -जीएसटी, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि जैसे शब्दों को शामिल किया गया था.

 

 

 

Leave a Comment