नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता information 2021
नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश ने आदेश क्रमांक / आई टी सेल/96/2020/110 भोपाल दिनांक 31/08/2021 द्वारा National Rural IT Quiz प्रतियोगिता के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए. जिसके अंतर्गत शासकीय स्कूल में पढने वाले कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थी सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नोलॉजी, एंव विज्ञान-तकनीकी विभाग, कर्नाटक एव टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में भाग ले सकते है जिसके लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है .
National Rural IT Quiz में कैसे भाग लें – इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों तथा स्कूल स्तर पर कोआर्डिनेटर शिक्षक की जानकारी गूगल फार्म में दिनांक 06/9/2021 तक भरी जाना है. इस तिथी के बाद गूगल फॉर्म पर इंट्री कर पाना संभव नहीं है. अतः समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए .
National Rural IT Quiz Prize – इस प्रीरतियोगिता में विजेता को रु. 10,000/- तथा उप विजेता को रु. 7000/- पुरुस्कार स्वरुप मिलेगा | राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को रु. 1,00,000/- तथा उप विजेता को रु. 50000/- पुरस्कार इसके अतिरिक्त रीजनल स्तर पर शामिल होने वाले समस्त छात्रों एवं प्रदेश स्तर पर छात्रों को गाईड करने वाले शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कौन भाग ले सकता है – आई.टी, क्विज में ग्रामीण क्षेत्र के विकासखण्ड मुख्यालयों स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल स्कूलों एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं से 12वीं तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। अशासकीय विद्यालय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।
1. प्रथम राउंड में विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय में उच्चतम अंक
प्राप्त करने वाली दो टीम (एक टीम में दो विद्यार्थी) का चयन प्रदेश स्तर के द्वितीय राउंड
हेतु किया जाएगा।
2. प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ 4 से 6 टीम प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।
3. प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु श्री गगन सिंह धीलोन के
मोबाईल नंबर- 9302597019 से संपर्क किया जा सकता है।
4. विद्यालय स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली दो टीम (एक टीम में दो विद्यार्थी) के
विद्यार्थियो की जानकारी संलग्न प्रोफार्मे में श्री गगन सिंह धीलोन को उनके ईमल एड्रेस events@matchboxindia.com पर दिनांक 15/09/19 तक अनिवार्यत. उपलब्ध
कराए।
5. प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता (Quiz) का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर, 2019 को प्रातः 11.00
AM से 2.00 PM तक माडल (आदश). उ.मा.वि. स्कूल, टी.टी. नगर, भोपाल में किया जाएगा। जिसमें स्कूल स्तर पर विजेता टीम के विद्यार्थी अपने पहचान पत्र (Identity Card) सहित स्कूल गणवेश (Uniform) में आयेंगे। सभी टीम क्विज स्थल पर 10.30 बजे तक
अनिवार्यतः पहुँच जाएं।
6. प्रदेश स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (Quiz) में भाग लेने का अवसर प्राप्त
होगा, जिसका आयोजन माह नवम्बर 2019 को बेंगलुरू में किया जाएगा। इस संबंध में पृथक से सूचना दी जाएगी।
National Rural IT Quiz रजिस्ट्रेशन फीस –
कोई प्रवेश या पंजीकरण शुल्क नहीं है। 8वीं से 12वीं तक के छात्र। नगर निगम सीमा के बाहर के स्कूलों में पढ़ रहे हैंभाग लेने के योग्य। प्रति स्कूल केवल 4 सर्वश्रेष्ठ टीमों (प्रति टीम 2 सदस्य) को अनुमति दी जाएगी भाग लेना। क्षेत्रीय फाइनल के लिए राज्य से अधिकतम 250 टीमों का चयन किया जाना है।
Post Views: 84