Ruk Jana Nahi Exam June 2023 10th – 12th Result : “रुक जाना नहीं” योजना कक्षा 10 वी एवं 12 वी परीक्षा का रिजल्ट घोषित : Check Now

Join

हेल्लो फ्रेंड्स मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा Ruk Jana Nahi Exam June 2023 का Result घोषित कर दिया है। जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है. दोस्तों आपको बता दे की जो स्टूडेंट MP Board द्वारा आयोजित की जाने बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए उनके लिए “रुक जाना नहीं” योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे आप अपनी पसंद के विषय लेकर ओपन बोर्ड से परीक्षा दे सकते है और अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है या कॉलेज में एडमिशन ले सकते है. ruk jana nahi exam june 2023 class 10th 12th जारी कर दिया गया है .

रुक जाना नहीं रिजल्ट

Ruk Jana Nahi Yojna रुक जाना नहीं योजना क्या है

uk Jana Nahi Yojana 2023: बोर्ड परीक्षा में असफलता के कारण छात्र-छात्राएं कोई कठोरगलत कदम ना उठाएं इसके लिए सरकार ने बेहद ही अच्छी योजना बनाई है. इस योजना का नाम ‘रुक जाना नहीं’ है यह योजना बोर्ड एग्जाम में फ़ैल छात्रों को अपना साल बचाने का मौका देती है. इस सरकारी योजना का शुभारम्भ सन 2016 किया गया था।

इस योजना में 10 वीं तथा 12 वीं के छात्रों के लिए रुक जाना नहीं बोर्ड यानि MPSOS साल में 2 बार परीक्षा आयोजित करता है।

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023 कैसा रहा

प्रिय छात्रों यदि आप ने भी Ruk Jana Nahi योजना से फॉर्म भरा है तो आपके मन में भी यह सवाल जरुर होगा की ओवरआल रिजल्ट कैसा रहा कितने स्टूडेंट पास हो गए Ruk Jana Nahi Result 2023 कितने प्रतिशत रहा. तो आपको बता दे MPSOS Ruk Jana Nahi 12वीं रिजल्ट में आधे फेल हो गए. पूरे राज्य से 121217 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए, एमपी रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

राज्य से 121217 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 10414 फर्स्ट डिविजन से, 43606 सेकेंड डिविजन से और 490 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। जो स्टूडेंट इस परीक्षा में पास नहीं हुए, उन्हें दिसंबर में ली जाने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका फिर से दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट 10वीं 12वीं – 

1. सबसे पहले आप MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक — mpsos.nic.in
2. इसके बाद आप  “रूक जाना नहीं” योजना लिंक के नीचे दिए गए Result लिंक पर क्लिक कीजिये
3. RUK Jana Nahi” Yojna Exam Class 12th लिंक पर क्लिक करें 
4. अपना रोल नंबर डालें, एग्जाम सेलेक्ट करें, कैप्चा कोड डालकर लॉगइन पर क्लिक करें। 
5. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
6. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रख लें।

Faq – MPSOS Ruk Jana Nahi Yojna

प्रश्न – रुक जाना नहीं की फीस कितनी है 2023?

Subject10th के लिए12th के लिए
1 Subject605 Rs.730 Rs.
2 Subject1210 Rs.1460 Rs.
3 Subject1500 Rs.1710 Rs.
4 Subject1760 Rs.1960 Rs.

Q रुक जाना नहीं स्कीम क्या है?

रुक जाना नहीं’ योजना बोर्ड एग्जाम में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है

Q रुक जाना नहीं योजना कब शुरू हुई?

वर्ष 2016 में 

Q. रुक जाना नहीं के पेपर कितने बार होते हैं?

साल में दो बार आयोजित करवाए जाते है।

Leave a Comment