MP Board प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन अंक कैसे भरे
नमस्कार दोस्तों कक्षा 10 और 12 के प्री बोर्ड एग्जाम समाप्त हो चुके है जो की टेक होम के रूप में बोर्ड द्वारा कराये गए थे अब रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है स्कूल द्वारा रिजल्ट घोषित किया जायेगा सभी छात्रों को प्री बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जरुर देखना चाहिए साथ उत्तर पुस्तिका जो की आप स्छो में जमा करके आये हो उसे जरुर देखना चाहिए क्योकि इस बर्ष बोर्ड के द्वारा त्रैमासिक, अर्धबार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षा के अंक ऑनलाइन ही मांगे जा रहे है इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताने वाले है कैसे आपको बैच क्रिएट करना है और कैसे एग्जाम के मार्क्स भरना है .
MP Board Order for Class 9th to 12th Exam Marks Entry Process –
Class 10th/12th Pre Board Marks Entry Link Open हो चुकी है – प्री बोर्ड परीक्षा के अंक भी त्रैमासिक / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंकों के सामान ही बेच क्रियेट कर दर्ज करना है.
किस आधार पर बनेगा कक्षा 9 से 12 का रिजल्ट जाने
- कक्षा 9 वी एवं 11 वी नियमित छात्रों के लिए – त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के अंक
- कक्षा 10 वी एवं 12 वी नियमित छात्रों के लिए – त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक
- कक्षा 10 वी एवं 12 वी स्वाध्यायी छात्रों के लिए – प्रोजेक्ट के आधार पर अंक
MPBSE : Pre board Exam Online Marks Entry 2022 कैसे करें
दोस्तों यदि आप प्री बोर्ड के मार्क्स ऑनलाइन भरना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है-
1. सबसे पहले आपको MPBSE/MPONLINE पर विजिट करना होगा.
2. इसके बाद आपको लॉग इन करना है आपको टाइप में स्कूल सेलेक्ट करना है अपना यूजर id और पासवर्ड डाल देना है केप्चा भर कर स्कूल लॉग इन कर लेना है.
3. इसके बाद दोस्तों हमे प्री बोर्ड एग्जाम के अंक भरने के लिए बैच क्रिएट करना है.
4. हमें जाना है Marks Entry पर और सत्र 2021-22 परीक्षा अंक प्रविष्टि पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद Generate Batch – Session(2021-2022) पेज ओपन हो जायेगा.
6. हमें Examination Name में Pre Board सेलेक्ट करना है.
7. क्लास 10 या 12 सेलेक्ट करना है.
8. Order By Enrolment No, Student Name, By Group हम सेलेक्ट कर सकते है.
9. सबमिट बटन प्रेस करना है Pre board Exam Online Marks Entry के लिए बैच बन जायेगा.
10. Pre board Exam Online Marks Entry के लिए Marks Entry पर क्लिक करना है और स्टूडेंट के Enrollment Number – Students Name के अनुसार देख कर ऑनलाइन मार्क्स भर देना है.
बाद में सेव कर सकते है लॉक कर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तब ही अंक बोर्ड द्वारा मान्य किये जायेगे प्रति बैच जिसमे 10 स्टूडेंट होंगे 25 रु. पे करना होगा.
महत्वपूर्ण निर्देश:
‘FinalLock’ क्लिक करने के पश्चात छात्र के अंक प्रवष्टि में कोई सुधार नहीं होगा।
यदि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा/विषय में अनुपस्थित है तो ‘A’ डालें।
यदि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा/विषय में नक़ल करता हुआ पाया गया हो तो ‘U’ डालें।
ऑनलाइन मार्क्स ध्यानपूर्वक एंटर करें, ‘SAVE’ अथवा ‘FinalLock’ करने से पूर्व पूर्ण रूप से जांच करके ही क्लिक करें।
FINAL LOCK करने के बाद ही आप भुगतान कर पायेंगे |