MP TET 2023: Middle School Teacher Eligibility Test  (MSTET) Notification Released : Apply Now

Join

MP TET 2023: Middle School Teacher Eligibility Test : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा 29 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश (MP) माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा (MSTET) के लिए Notification जारी कर दिया है। जो अभ्यार्थी लम्बे समय से MP TET 2023 का इंतजार कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर है. अब आप 30 जनवरी, 2023 से वेबसाइट peb.mponline.gov.in से Online Apply कर सकते है.

Read Also : MP TET 2023: High School Teacher Eligibility Test (HSTET)

MP TET 2023: Middle School Teacher Eligibility Test : High Light

Recruitment Organization(MPPEB) Madhya Pradesh Professional Examination Board
Post NameMiddle School Teacher Eligibility Test (MSTET)
Application Start30/01/2023
No. of VacanciesNotify Later
Job LocationMadhya Pradesh (MP)
Last Date to ApplyFebruary 13, 2023
Apply ModeOnline
CategoryGovt. Jobs
Official Websitepeb.mp.gov.in
 Middle School Teacher Eligibility Test

Middle School Teacher Eligibility Test 2023:Important Date For Apply Online

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि30/01/2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि13/02/2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की संसोधन प्रारंभ तिथि30/01/2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की संसोधन अंतिम तिथि18/02/2023
परीक्षा का दिन मंगलवार से आरम्भ
परीक्षा का दिनांक25/04/2023

इन बिषयो पर होगी माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा – 2023

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन) प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन, नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत – गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा 2023 परीक्षा होगी इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है.

MP TET 2023 माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा – 2023 : Application Fee Details

मध्यप्रदेश High School Teacher Eligibility  टेस्ट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेसन जारी किया जा चूका है जिसमे आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा –

Gen600 
SC300 
ST300 
OBC300 
PwD300 

MP TET 2023 Post Details, Age Limit, Eligibility & Qualification

MP TET Age Limit : इस बर्ष होने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में आयु सीमा 18-42 वर्ष है। आयु की गणना 1/1/2023 से की जायेगी। हालाकि की सरकार की के नियमानुसार आयु में छुट दी जाएगी. जिसमे SC/ST/ OBC/ PwD वाले उम्मीदवार को छुट दी जाएगी.

Post NameMiddle School Teacher
No of VacancyComing Soon
QualificationGraduate + B.Ed.

MPTET 2023 : Exam Pattern कैसा रहेगा

मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा MPTET ऑनलाइन मोड पर होगी. जिसकी तिथी 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.

Negative Marking1/4th
Exam Time Duration2 Hours 30 Minutes
Mode of ExamComputer Based Objective Type Test

Middle School Teacher Eligibility Test – 2023 एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा

प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे | भाग अ और भाग ब | भाग अ , सभी के लिए अनिवार्य होगा भाग ब के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक बिषय का चयन करना होगा |
भाग अ के चार खंड होंगे जिसमे अंको का अधिभार निम्नानुसार होगा

भाग बिषयवस्तु प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1.सामान्य हिन्दी08 MCQ08 Marks
2.सामान्य अंग्रेजी05 MCQ05 Marks
3.सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम , तार्किक एवं आंकिक योग्यता07 MCQ07 Marks
4.शिक्षाशास्त्र10 Marks10 Marks
योग30 MCQ30 Marks

भाग ब 120 अंक का होगा एवं इस प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे | प्रश्न पत्र के अंतर्गत 7 विषय नीचे तालिका में दिए अनुसार होंगे, जिसमे से अभ्यर्थी अपने स्नातक उपाधि के मुख्य विषय में ही परीक्षा में ही सम्मलित हो सकेगा |

क्रमांकविषयवस्तुप्रश्नों की संख्या अंक
1.हिन्दी भाषा120 प्रश्न120 अंक
2.अंग्रेजी भाषा120 प्रश्न120 अंक
3.संस्कृत भाषा 120 प्रश्न120 अंक
4.उर्दू भाषा120 प्रश्न120 अंक
5.गणित120 प्रश्न120 अंक
6.विज्ञान120 प्रश्न120 अंक
7.सामाजिक विज्ञान120 प्रश्न120 अंक

How to Apply for MP TET 2023 : ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

एमपी टीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30/01/2023 से शुरू होगा।MP TET 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको peb.mponline.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पंजीयन करना अनिवार्य है. जिसमे आपको मोबाइल otp या बायोमेट्रिक का उपयोग कर सकते है.
  • अब आप आवेदन पत्र भरें जिसमे अपनी डिटेल्स फिल करना होगा.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • शुल्क भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें.
  • इस प्रकार आप अपना आवेदन कर सकते है.

Frequently Asked Questions (FAQs) : Related to MPTET 2023

Q. How many vacancies are there in Mptet?

उत्तर – अभी vacancies के बारे में सूचना नहीं जारी की गई.

Q. क्या MPTET 2023 में Negative Marking होगी

उत्तर- जी हाँ , इस परीक्षा में 1/4th Negative Marking होगी.

Q. What is the salary of Grade 1 teacher in MP?

उत्तर 32000+ salary of Grade 1

Q. When MPTET is scheduled to be conducted ?

उत्तर- MPTET आयोजित – मार्च 2023 को होने वाला है.

Home 91exams.inClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment