नमस्कार दोस्तों यदि आप अपने बच्चो को नि:शुल्क अच्छी शिक्षा देना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योकि मध्यप्रदेश में RTE के तहत नि: शुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. MP RTE Admission 2022-23 के तहत ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) के द्वारा स्कूलों में फ्री एडमिशन (Free Admissions in Private School) के लिए पोर्टल 15 से ओपन हो चूका है जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना है. RTE पोर्टल के तहत सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों की कक्षा पहली में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से किए जा सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि (Last Date) 30 जून निर्धारित की गई है. इस आर्टिकल में हम आपको RTE Admission 2022-23 के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
Overviews : RTE MP Admission 2022-23
Article Name | RTE Admission 2022-23 |
Online Application Start | 15 Jun 2022 |
Last Date Application | 30 Jun 2022 |
Application Fee | Free |
Admission Date | 6 July 2022 |
Official Website | https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Default.aspx |
शिक्षा का अधिकार क़ानून (RTE) क्या है
जैसा की हम जानते है हमारे देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में या प्री स्कूल की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में, न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देना अनिवार्य। शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था की जाती है आपको बता दे कमजोर बर्ग के बच्चो को इस कानून के तहत फ्री शिक्षा दी जाती है.
How To Apply for RTE MP Admission 2022
यदि आप अपने बच्चो का एडमिशन नि: शुल्क करवाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको educationportal.mp.gov.in पोर्टल पर विसिट करना है या आप अपने मोबाइल से App डाउनलोड कर सकते है.
- अब आपको RTE पर क्लिक करना है जिससे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विसिट कर सकते है.
- अब आपको सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना है.
- अब आपको राईट साईट पर शिक्षा का अधिकार कानून पर क्लिक करना है.
- अब आपको RTE एडमिशन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको आवेदन पंजीयन पर क्लिक करना है. ये सभी कार्य आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है. जिसके लिए आपको मोबाइल app डाउनलोड करना है.
- आपको सभी 2022-2023 के लिए आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश को ध्यान से पढने के बाद आगे बड़े पर क्लिक करना है.
- अब आपआरटीई ऑनलाइन आवेदन हेतु (OTP) के माध्यम से आवेदक का मोबाइल नंबर सत्यापित करें और डिटेल्स भरकर आवेदन कर सकते है.
MP RTE Admission 2022-23 : Application Form Download
MP RTE Admission आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश
- कृपया सुनिश्चित करे कि यदि कक्षा नर्सरी / केजी 1 /केजी 2 हेतु आवेदन कर रहे है तो आवेदक की आयु 3 – 5 वर्ष हो | यदि कक्षा -1 हेतु आवेदन कर रहे है तो आयु 5-7 के मध्य हो | आयु की गणना 16 जून 2022 से की जाये |
- आवेदक जिस ग्राम /वार्ड का निवासी हो उसी ग्राम /वार्ड ,पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के स्कूल का चयन करे | आवेदन के पश्चात मूल निवास से सत्यापन करना अनिवार्य है | समस्त आई डी निवासरत ग्राम /वार्ड की हो |
- आवेदक जिस आरक्षित कोटा का चयन करता है उसका मूल प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है |
- आवेदक का नवीनतम फोटो अपलोड किया जाये |
- आधार कृमांक आवेदक द्वारा ध्यान पूर्वक दर्ज किया जाये | आधार कृमांक दर्ज करने के पश्चात आवेदक द्वारा आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसके पश्चात eKYC करने के बाद आधार में बच्चे का संपूर्ण विवरण फॉर्म में स्वतः दर्ज जानकारी में यदि कोई त्रुटि है तो eKYC के पूर्व सुधार करा ले |
- आवेदक पूर्व से आरटीई के तहत पूर्व से निःशुल्क अध्यनरत / प्रवेशरत नही हो |
- आवेदन करने के पश्चात प्रिंट लेकर स्वतः सत्यापित करे इसके पश्चात जनशिक्षा केंद्र पर सत्यापन अवश्य कराये |
- आवेदन में पालक स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करे |
MP RTE Admission 2022-23 Document Required
- Recent Passport Size.
- samagra id
- mobile number
- Aadhar Card.
- Address Proof.
- School Admission Receipt.
- Age Proof of Student.
- Income Certificate.
- Self-Attested Document.
- BPL Ration Card.
MP RTE Admission Process 2022-23
प्रिय छात्रों आपके आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म ओपन कर लेना है जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये .
- अब आपको मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर पुनः प्रविष्ट करे.
- इसके बाद आपको captcha भर कर मोबाइल पर otp प्राप्त करें पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर otp भेज दिया जायेगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है.
- अब आप को अपनी समग्र id और डिटेल्स भर कर फॉर्म को सबमिट कर देना है.
RTE manyata Manual for Year 2022-23 – क्लिक here
- आवेदन प्रारूप, आवश्यक दस्तावेज़ एवं प्रक्रिया
- आवेदन पंजीयन
- आवेदन अध्यतन करें
- आवेदन की स्थिति ट्रैक करें
- आवेदन की पावती
- आवेदन खोजें
- आवंटन पत्र डाउनलोड करें
MP RTE Admission 2022-23 FAQ – क्लिक here