MP Board will conduct pre-board Exam for Class 10th, 12th प्री बोर्ड परीक्षा 2023

Join

नमस्कार दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रति बर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए प्री बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जाता है MP Board Pre board exam बार्षिक परीक्षा से पहले आयोजित की जाती है जिसमे पूरा सिलेबस पूछा जाता है किन्तु इस बर्ष प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है इस करना बोर्ड ने नया फार्मूला निकला है जिसके अनुसार MP Board will conduct pre-board Exam for Class 10th, 12th अब आपको घर से परीक्षा देना होगा.

इस आर्टिकल में हम आपको 2023 board exam class 10,how to prepare for class 10 board exam,mp board class 10th 12th admit card 2022,mp board class 12th exam postponed,mp board class 12th exam update,mp board 12th class exam date 2022,class 12 board exams cancelled के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

MP Board Pre Board Exam 2023 : कब से शुरू होगी

स्कूल शिक्षा विभाग केअधिकारियों के गलत रवैए के चलते इस साल 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं।लेकिन इस परीक्षा के आधार पर बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की पढ़ाई का स्तर पता किया जा सकता है। MP Board Pre Board Exam 2023 की जगह स्थानीय स्तर पर परीक्षा कार्यक्रम तैयार जा रहा है इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र भेजेगा और बच्चे इस पेपर को घर पर हल करेंगे। इसको लेकर मंगलवार को आदेश जारी किए जा सकते हैं। अभी अर्द्धबार्षिक परीक्षा समाप्त हुए है और Pre Board Exam 2023 शुरू होने से स्टूडेंट को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

MP Board Pre Board Exam
MP Board Pre Board Exam Cancelled 2023
Read Also : MP Board last 5 years papers class 12-Download

Overview MP Board Pre Board Exam 2023

BoardMP Board
ExamMP Pre Board Exam 2023
Year2023
StatusComing Soon
Class9th  12th
StateMadhya Pradesh
MediumHindi, English
Exam ModeOffline
Official Websitempbse.nic.in

बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए होती थी प्री-बोर्ड परीक्षा

प्रिय छात्रों जैसा की आप जानते है बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए कुछ कुछ न कुछ परिवर्तन करता रहता है. अभी कुछ समय पहले बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए सुपर 5 योजना शुरू की गई जिसमे सिर्फ आपको 5 बिषय में ही पास होना जरुरी होता है. बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए होती थी प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस बर्ष भी किया जा रहा है.

Leave a Comment