MP Board Supplementary Form 2022 Dates, Fees, Time table जाने विस्तार से

Join

mp board 10th supplementary exam date 2022,10th supplementary exam 2022 mp board,mp board 12th supplementary exam date 2022,mp board supplementary exam time table 2022,mp board 2022 supplementary ka paper kab hoga,mp board supplementary form 2022,mp board supplementary exam form 2022,mp board supplementary form kaise bhare,mp board supplementary exam 2022,mp board suppli exam date 2022,supplimentary exam 2022 mp board

MP Board Supplementary Form 2022 कब से भरे जायेगे 

प्रिय छात्रों जैसा की हम जानते है माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) द्वारा कक्षा 10th और 12th दोनों का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित कर दिया गया जिसमे कुछ छात्रों को एक या एक से अधिक विषय में पूरक आई है जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा इसी के आधार पर उनकी supplementary exam आयोजित होगी अब स्टूडेंट के मन में यह सवाल होगा की mp board supplementary exam कब होगीmp board supplementary exam form 2022 कब से भरे जायेगे और टाइम टेबल कब आयेगा इस आर्टिकल में हम आपको सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

डिटेल्स : MP Board Supplementary Compartment 2022 

Board Name Board of Secondary Education, Madhya pradesh
Category Compartment Application Form
Conducting Authority MP Board
Academic session 2022 -23
State Madhya Pradesh
Courses offered 10th&12th board exam
MP Board Supplementary Form Starting Date July 2022
Mode of registration Online
Application portal http://www.mpbse.nic.in

MP Board 10th/12th Supplementary Form 2022 Date – कब आवेदन करें 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया इस परीक्षा में कक्षा 10 में कुल 10 लाख 29 हजार 698 स्टूडेंट ने परीक्षा में भाग लिया जिसमे 2414 स्टूडेंट को supplementary आई है जबकि कक्षा 12वीं में 6 लाख 97 हजार 880 स्टूडेंट ने परीक्षा में भाग लिया जिसमे से 2412 स्टूडेंट को supplementary आई है.  अब वे छात्र जिनको एक या दो विषय में पूरक आई है उनको परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा प्रिय छात्रों बता दे की MP Board 10th/12th Supplementary Form 2022 एमपी ऑनलाइन से दिनांक 4 मई 2022 से भरना शुरू हो जायेगे जो की परीक्षा के एक दिन पूर्व तक भरे जायेगे.

MP Board Class 10th/12th Supplementary Form Fees 2022

कक्षा 10th और 12th के वे छात्र जिनको पूरक आई है उनको mponline के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरना होगा जो की 4 मई से परीक्षा के 1 दिन पूर्व तक भरे जा सकते है जिसके लिए वे छात्र जो MP Board Class 10th/12th Supplementary परीक्षा में भाग लेना चाहते है उनको निर्धारित फीस स्कूल में या ऑनलाइन जमा करना है जिसके आधार उनका परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा जिसके लिए बोर्ड ने फीस निर्धारित की है जो इस प्रकार है- 
MP Board 10th Supplementary Form Fee 2022

Content Fee Details (Tentative)
MP Board 10th Supplementary Online Form 2022 (Per Subject) Rs. 250/-
MP Board 12th Supplementary Exam Form 2022 (Per Subject) Rs. 250/-
MP Online charge  Rs. 25/-


MP Board Class 10th/12th supplementary Exam Time Table 2022 

हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी 2022 की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 से प्रारंभ होने वाली है माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल/हा.से./हा.से. व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी . हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। 
MP Board Class 10th supplementary Exam Time Table 2022 

Exam Time – प्रातः 09.00 से 12.00 बजे

Subject Exam Date
Hindi सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
English सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
Maths सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
Science सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
Social Science सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
Sanskrit सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक
Vocation Course सोमवार दिनांक 20 से 30 जून, 2022 तक

MP Board Class 12th supplementary Exam Time Table 2022 
Exam Time – प्रातः 09.00 से 12.00 बजे

Subject Exam Date
सभी विषय सोमवार दिनांक 20 जून, 2022


हायर सेकण्डरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा मंगलवार दिनांक 21.06.2022 से 27.06.2022 तक संपन्न होंगी।

MP Board Class 10th/12th supplementary Exam Time Table 2022 – Download

How to Fill Online MPBSE Supplementary Exam form 2022

प्रिय छात्रों यदि आप Online MPBSE Supplementary Exam form 2022 भरना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है – 
  • सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल साईट mpbsemponline पर जाना है.
  • इसके बाद आपको MP Board 10th Supplementary Exam form 2022 connection क्लिक करना है.
  • आपको अपना रोल नंबर और जन्म दिनांक भरना है.
  • आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको सब्जेक्ट सेलेक्ट करना है.
  • फॉर्म को सबमिट/रिव्यु करना है.
  • डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करना है 
  • प्रिंट ले लेना है.

How to download  Admit card MP Board Supplementary Exam 2022 

MP Board कक्षा 10th और 12th पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र दिनोंक 05 जून 2022 से ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है-
  • सबसे पहले आपको एमपी बोर्ड की ऑफिसियल साईट पर जाना है.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर डाउनलोड Supplementary एडमिट कार्ड का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  • आपको अपना कक्षा 10 या 12 का रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालना है 
  • सबमिट बटन प्रेस करना है आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जिसे आप पीडीऍफ़ में सेव कर सकते है या प्रिंट ले सकते है. 
इसी तरह की अपडेट के लिए – 

Join Telegram Group – Click Here

Join WhatsApp Group – Click Here 













Leave a Comment