MP Board Supplementary Exam 2022 : 10वीं 12वीं पूरक परीक्षा संशोधित समय सारणी जारी

क्लास 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जून एवं क्लास 10वीं की 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून आयोजित की जाएगी इस आर्टिकल में हम आपको mp board supplementary exam 2022,mp board time table 2022,mp board 2022 supplementary ka paper kab hoga,mp board supplementary time table 2022,mp board supplementary admit card 2022 के बारें में विस्तार से बताने वाले है. 

MP Board Supplementary Time Table 2022 – संसोधित 

प्रिय छात्रों आपको बता दे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10th और 12th की पूरक परीक्षा की समय सारणी में बदलाब कर दिया गया है . कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार 20 जून से 1 जुलाई तक चलेंगीऔर 10वीं की मंगलवार 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक संपन्न कराई जाएगी. साथ ही हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा मंगलवार 21 जून से 30 जून तक संपन्न होगी. परीक्षाएं का समय सुबह 9 से 12 बजे के होगा जो की निर्धारित परीक्षा सेण्टर पर होगा. 

MP Board Class -12th Supplementary Time Table 2022 – संसोधित 

क्र. दिन दिनांक विषय
1 मंगलवार 21/06/2022 हिन्दी (Hindi)
2 बुधवार 22/06/2022 गणित (Mathematics)
3 गुरुवार 23/06/2022 1. उर्दू,संस्कृत ,मराठी,गुजरती,पंजाबी, सिन्धी
2. पेंटिंग
3. संगीत
4 सोमवार 27/06/2022 अंग्रेजी (English)
5 बुधवार 29/06/2022 सामाजिक विज्ञान
6 गुरुवार 30/06/2022 NSQF
7 शुक्रवार 01/07/2022 विज्ञान

MP Board Class -10th Supplementary Time Table 2022 – संसोधित 

परीक्षा का दिन दिनांक विषय
सोमवार 20/06/2022 सभी विषय

Download PDF – MP Board Supplementary Time Table 2022 – संसोधित 

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2022 की तिथियों में हुआ संशोधन

प्रिय छात्रों जैसा की आपको पता होगा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 0 और 12 का पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया था लेकिन मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम एवं तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा की परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब कक्षा 10th और 12th की पूरक परीक्षा 1 जुलाई तक समाप्त हो जायेगी माध्यमिक परीक्षा मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ही पूरक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. 

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2022 की तिथियों में हुआ संशोधन – निर्देश

  1. प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र सम्पन्न होने के पश्चात् अपरांह में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें।
  2. मण्डल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा। 
  3. पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा, जिन्होने नियत तिथि के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।

क्यों किया गया बदलाव – MP बोर्ड पूरक परीक्षा 2022 की तिथियों में 

संशोधित Supplementary Exam 2022 टाइम टेबल मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर आप देख सकते है . राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम और तिथियों को ध्यान में रखते हुए Supplementary Exam टाइम टेबल में आंशिक संशोधन कर दिया  गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBOARD) द्वारा आयोजित Class 10th and Class 12th परीक्षा 2022 की अंक सूचियां जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी हैं. सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियां निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त करके छात्रों को वितरित करेंगे.

Leave a Comment