MP Board Pre Board (Open book) Time Table 2022 PDF | एमपी बोर्ड प्री बोर्ड परीक्षा 10th12th टाइम टेबल

 MP Board Pre-board Exam 2022 Time Table 

नमस्कार दोस्तों इस बर्ष होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया जो की ओपन बुक होने वाले है यदि आप टाइम टेबल देखना चाहते है तो बोर्ड की ओफिसियाली वेबसाइट पर जा सकते है इस पोस्ट में हम आपको कम्पलीट डिटेल्स देने वाले है साथ ही बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल का डाउनलोड pdf लिंक भी आपको देने वाले है. दोस्तों आपको बता दे की बोर्ड द्वारा होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में होने वाली थी पर ऑफलाइन स्कूल में किन्तु इस बर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 12 के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया जिसके कारण अब आपके प्री बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन न होकर ओपन बुक होने वाले है जिसने आपको स्कूल से प्रश्न पत्र लेकर आना है और घर पर हल करके निर्धारित समय सीमा में जमा करना है इस पोस्ट में हम आपको ओपेब बुक एग्जाम के बारें में फुल डिटेल्स बताने वाले है साथ है कुछ टिप्स देने वाले है जिससे आप एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सके. 

Class 12th MP Board Pre Board (Open book) Time Table 2022 PDF  

MP Board Pre Board (Open book) Time Table 2022 PDF

Class 10th MP Board Pre Board (Open book) Time Table 2022 PDF  

Join

MP Board Pre Board (Open book) Time Table 2022 PDF

सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी शासन स्कूल शिक्षा विभाग 

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 20 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित था। शासन के संदर्भित आदेश के अनुक्रम में प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अतः कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी 2022 से आरंभ होनी है, की समय-सारणी संलग्न है। प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में निम्नांकित निर्देशों का पालन करें :

  •  विद्यार्थियों को कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रश्न-पत्र से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करावें।

  •  विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े इस हेतु एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न-पत्र प्राप्ति की दिनांक को पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा की जाएंगी। 

  • कक्षा 10वीं के लिए शेष समस्त उत्तरपुस्तिकाएं विद्यार्थियों द्वारा 28/01/2022 को तथा कक्षा 12वीं के लिए शेष समस्त उत्तरपुस्तिकाएं अनिवार्यतः

  •  01/02/2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। समस्त विषय शिक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गल्तियों में सुधार हेतु 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे। 

  • कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जावे। 

  • किसी भी विपरीत परिस्तिथि में विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जा सकती है। 

  • छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें। 

  • छात्रावासी विद्यालयों के प्राचार्य वोकेशनल ट्रेड के पेपर संस्था स्तर पर तैयार कर जिले के माध्यम

  • से संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रदान करेंगे।

  •  प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में दिनांक 17.01.2022 को अपलोड कर दिए जाएंगे।

  • कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृहकार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे। 

  • यही उनका प्री-एग्जाम माना जावेगा। 

Leave a Comment