MP Board – MP Board 9th Vigyan (Science) Half yearly paper 2021

MP Board 9th Science Half yearly paper 2021 -9वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2021

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप क्लास  9th Vigyan (Science) Half yearly paper 2021 कैसे डाउनलोड करें साथ आपको बताने वाले है की आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा कब से शुरू होने वाली है तो जैसा की हम जानते है इस वर्ष आपकी एग्जाम 29 नबम्बर से शुरू होने जा रही है जो की दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक चलेगी दोस्तों  इस बर्ष क्लास 9 से 12 तक होने वाली  अर्धवार्षिक परीक्षा दो शिफ्ट में होने वाले पहली सुबह और दूसरी दोपहर में जिसके लिए अभी हमारे पास केवल 10 दिन का समय शेष रह गया है सभी स्टूडेंट एग्जाम में बेहतर स्कोर कर सके इसके लिए हम क्वेश्चन पेपर सलूशन के साथ लेकर आ चुके है जो अप हमारी वेबसाइट और YouTube चेनल पर देख सकते है. 
Join

अर्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22 एग्जाम में कैसे लिखे – 

उत्तर पुस्तिका में अपना नाम रोल नंबर और सब्जेक्ट अवश्य लिखे | 

उत्तर पुस्तिका में ज्यादा कट पिट नहीं करना है |

पेज के दोनों साइड लिखे और साफ सुधरा लिखे |

पेपर देते वक़्त जो क्वेश्चन आपको आते है उनको पहले हल कर ले बाद में बचे हुए क्वेश्चन लिखे |

उत्तर पुस्तिका में लिखते समय समय सीमा का ध्यान रखना है | 

उत्तर पुस्तिका में ब्लू और ब्लैक पेन का ही उपयोग करें|

साफ सुधरी हैण्ड राइटिंग में लिखे|

प्रश्न का उत्तर समाप्त हो जाने के बाद स्पेस जरुर दे और नया प्रश्न लिखे |

अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022 


दोस्तों क शिक्षण संचनालय (DPI) मध्यप्रदेश द्वारा र्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है सत्र 2021-22 की हाई एवं हायर सेकेण्डरी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न प्रेषित हैं। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रखा गया है। 


ब्लू प्रिंट 9th Vigyan (Science) Half yearly paper 2021


दोस्तों बोर्ड के द्वारा इस बर्ष न्यू  ब्लू प्रिंट जारी  कर दिया गया है  आप बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या आप हमारी वेबसाइट से भी न्यू ब्लू प्रिंट जारी कर सकते है दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष बोर्ड द्वारा कुछ चैप्टर को हटा दिया है जिसे आपको नहीं पढना है दोस्तों आपको बता दे की यदि आप ब्लू प्रिंट  एग्जाम की तैयारी करते है तो आप  अच्छा स्कोर कर सकते है क्योकि आपको चैप्टर वाइज किस चेप्टर से कितने अंको का आएगा देखने को मिल जायेगा इसी अनुसार  तैयारी करना है. 

MP Board 9th विज्ञान Half yearly paper 2021 पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक 

दोस्तों इस वर्ष यदि आप 9 क्लास विज्ञान प्रश्नपत्र देखना चाहते है तो आपको विमर्श पोर्टल से करना होगा 

 

Leave a Comment